बेगूसरायः तेज रफ्तार एक बाइक सवार ने दो मासूम भाइयों को कुचल दिया. जिसमें एक की घटनास्थल पर ही मौत (Death On Spot) हो गई. जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना साहेबपुर कमाल थाना (Sahebpur Kamal Police Station) क्षेत्र के जानीपुर ढाला के पास की है. मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
ये भी पढ़ेंः सुपौल में भीषण आग, प्लांट के 40 लाख की संपत्ति जलकर राख
मासूम बच्चे की पहचान जानीपुर ढाला के रहने वाले मंटू पंडित के 11 वर्षीय पुत्र छोटू कुमार और 3 साल के अजीत कुमार के रूप में की गई है. बताया जाता है कि दोनों भाई अपनी दुकान से पैदल सड़क पार करके घर जा रहा थे. उसी दौरान तेज रफ्तार मोटरसाइकिल ने उसे धक्का मार दिया. जिसमें 11 साल के छोटू कुमार की मौत घटनास्थल पर ही हो गई.
घटना में 3 साल का अजीत कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया है. इस दौरान बाइक सवार मौके से फरार हो गया. मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने घायलों को उठाकर इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया. जहां एक का इलाज चल रहा है.
ये भी पढ़ेंः कुदरत का करिश्मा! पुल से नीचे गिरने पर कार के उड़े परखचे, लेकिन सभी लोग सुरक्षित
वहीं इस घटना की जानकारी साहेबपुर कमाल थाना पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने बच्चे के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया. उसके बाद पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई. घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है.