बेगूसारय: बिहार के बेगूसराय में सड़क हादसे में मौत (Accident in Begusarai) की खबरआई है. घटना तेघड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत नगर परिषद तेघड़ा पश्चिमी मार्केट के समीप का है. जिले एक तेज रफ्तार ट्रक ने सड़क किनारे चल रही बुजुर्ग को कुचल दिया. जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई. हादसे की सूचना मिलने के बाद परिजन आनन-फानन में घटनास्थल पर पहुंचे.उधर, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजकर छानबीन शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें : भागलपुर में सड़क हादसा, तेज रफ्तार ट्रक ने महिला को कुचला
दाढ़ी बनाने के लिए सैलून गया था बुजुर्ग: बेगूसराय में एक ट्रक द्वारा एक वृद्ध व्यक्ति को कुचल दिया जिससे उसकी मौत हो गई. इस मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. परिजनों ने बताया कि मृतक छोटन महतो अपने घर से चौक पर दाढ़ी बनाने के लिए सैलून गए थे. दाढ़ी बना कर वापस अपने घर लौट रहे थे तभी ट्रक ने बैक करने के दौरान वृद्ध को कुचल दिया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया था घायल अवस्था में परिजनों ने उसे इलाज के लिए तेघड़ा अनुमंडल अस्पताल लाया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेजा: घटना के संबंध में फिलहाल इस घटना के बाद परिजनों ने इसकी सूचना तेघड़ा थाने पुलिस को दी. तेघड़ा थाने की पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया और आगे की कार्रवाई में जुट गई है. परिजन सुधीर कुमार ने बताया की मृतक छोटन महतो के दो पुत्र है दोनों पुत्र शादीशुदा है एवं मेहनत मजदूरी करके अपने घर परिवार को पालन-पोषण करते थे.
परिजनों का रो रोकर बुरा हाल: परिजनों को यह खबर मिली तो पूरे घर में कोहराम मच गया. आसपास के लोगों को इस बात की जानकारी हुई तो लोग भी मृतक के घर पहुंचे. शोकाकुल परिवार के लोगों को शांत कराने में जुटे रहे.