बेगूसराय: जिले के पावर हाउस को जाने वाली सड़क नवजात बच्चा फेंकने का अड्डा बन गया है. तीसरी बार इस जगह से नवजात बच्चा का शव रामद किया गया है. नवजात बच्चा के मिलने से लोगो मे काफी आक्रोश देखा गया और कई घंटे तक अफरा तफरी का माहौल बना रहा.
बता दें कि यहां कई महिला और पुरूष डॉक्टरों का क्लीनिक है, जिन पर बच्चा फेंकने का आरोप लगाया जाता है. इसी कड़ी में एक बार फिर कचरे की ढेर पर बच्चा देख कर लोगों का सब्र जवाब दे गया और सड़क पर कचड़ा फेंके जाने का विरोध कर रहे थे.
ये भी पढ़ें: प्लेटफॉर्म टिकट के दामों में 5 गुना बढ़ोतरी से यात्री परेशान, दर कम करने की अपील
मरने वाला बच्चा लड़का था. लोगों के हो रहे हंगामे के बीच पुलिस भी मौके पर पहुंची और किसी तरह मामले को शांत कराया. वहीं इस संबंध में डॉक्टर संध्या कुमारी ने बताया कि इस तरह की घटनाओं से उनका कोई सरोकार नहीं है. लोगों ने बताया कि इसके पहले जो बच्चा कचरे के ढेर पर मिला था, उसको बचाने की काफी कोशिश की गई थी. लेकिन उसको नहीं बचाया जा सका था.