ETV Bharat / state

बेगूसराय: E-COURT APP पर तारीख नहीं हो रहा है अपडेट, मुवकील परेशान - e-court app

बेगूसराय के व्यवहार न्यायालय में ई-कोर्ट एप पर नये तारीख अपडेट नहीं हो पाया है. जिससे वकील और और मुवकील को मुकदमों में पैरवी करने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

बेगूसराय न्यायलय
बेगूसराय न्यायलय
author img

By

Published : Mar 7, 2021, 2:27 AM IST

बेगूसराय: व्यवहार न्यायालय में ई-कोर्ट एप पर तारीख अपडेट नहीं होने से लोगो को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इससे विभिन्न मुकदमों की तारीख नहीं मिल पा रही है. बता दें कि यह शिकायत पिछले 1 सप्ताह से चल रही है.

पढ़ें: बिहार में 4 IAS और 17 BAS अधिकारियों का ट्रांसफर

ई-कोर्ट एप पर नई तारीख अपडेट नहीं
विभिन्न न्यायालयों में चल रहे मुकदमों की अगली तारीख को ई- कोर्ट एप पर अभी तक अपडेट नहीं किया गया. जिस कारण अधिवक्ता और मुवकील को मुकदमों में पैरवी करने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इस समस्या पर सर्वर पदाधिकारी अरमान फैजी से पूछने पर उन्होंने बताया कि यहां से प्रत्येक दिन हर न्यायालय का नए तारीख का अपडेट भेज दी जाती है. पर नेशनल ज्यूडिशियल डेटा ग्रिड के सर्वर द्वारा नई तारीख का अपडेट नहीं करने से ई-कोर्ट एप पर नई तारीख अपडेट नहीं हो रहे है.

अधिकारी ने बताया कि कि इस समस्या को लेकर दो बार पटना उच्च न्यायालय को ईमेल जरिये शिकायत की जा चुकी है.

बेगूसराय: व्यवहार न्यायालय में ई-कोर्ट एप पर तारीख अपडेट नहीं होने से लोगो को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इससे विभिन्न मुकदमों की तारीख नहीं मिल पा रही है. बता दें कि यह शिकायत पिछले 1 सप्ताह से चल रही है.

पढ़ें: बिहार में 4 IAS और 17 BAS अधिकारियों का ट्रांसफर

ई-कोर्ट एप पर नई तारीख अपडेट नहीं
विभिन्न न्यायालयों में चल रहे मुकदमों की अगली तारीख को ई- कोर्ट एप पर अभी तक अपडेट नहीं किया गया. जिस कारण अधिवक्ता और मुवकील को मुकदमों में पैरवी करने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इस समस्या पर सर्वर पदाधिकारी अरमान फैजी से पूछने पर उन्होंने बताया कि यहां से प्रत्येक दिन हर न्यायालय का नए तारीख का अपडेट भेज दी जाती है. पर नेशनल ज्यूडिशियल डेटा ग्रिड के सर्वर द्वारा नई तारीख का अपडेट नहीं करने से ई-कोर्ट एप पर नई तारीख अपडेट नहीं हो रहे है.

अधिकारी ने बताया कि कि इस समस्या को लेकर दो बार पटना उच्च न्यायालय को ईमेल जरिये शिकायत की जा चुकी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.