बेगूसराय: जिले में लॉक डाउन में ट्रैक्टर का काम नहीं करने से नाराज ट्रैक्टर चालक ने ट्रैक्टर एजेंसी के कर्मचारी की कुचल कर हत्या कर दी. घटना बलिया थाना क्षेत्र के बड़ी बलिया की है.
ट्रैक्टर से कुचल कर हत्या
मिली जानकारी के अनुसार खगड़िया जिला निवासी ट्रैक्टर एजेंसी का कर्मचारी दीपक कुमार बलिया एजेंसी पर था. तभी पोखरिया निवासी ट्रैक्टर चालक एजेंसी पर पहुंचा और ट्रैक्टर में कुछ काम करने को कहा. लेकिन कर्मचारी दीपक ने लॉक डाउन की वजह से काम करने से इंकार कर दिया और एनएच पर शौच के लिए गया. तभी काम नहीं होने से नाराज चालक उसे कुचलते हुए फरार हो गया. स्थानीय लोगों ने कर्मचारी दीपक को बलिया अनुमंडलीय अस्पताल लेकर गए. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
चालक की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी
इस मामले में एजेंसी के मालिक दिवाकर कुमार ने कहा कि लॉक डॉउन की वजह से ट्रैक्टर का कार्य नहीं किया गया. इससे नाराज होकर चालक ने ट्रैक्टर से कुचल कर उसकी हत्या कर दी. पुलिस ने ट्रैक्टर को जब्त कर लिया है. जबकि उसका चालक भागने में सफल रहा. पुलिस चालक की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है.