बेगूसरायः युवक को गोली मारे जाने के मामले ने धीरे-धीरे सियासी रंग लेना शुरू कर दिया है. इस मामले को लेकर कटिहार जिले के कांग्रेस विधायक शकील अहमद खान और जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव महताब आलम खान बेगूसराय पहुंचे. यहां उन्होंने घायल युवक से मुलाकात की और घटना की जानकारी ली. मीडिया से मुखातिब होते हुए कांग्रेस विधायक ने कहा कि इस तरह की घटना घोर निंदनीय है.
आरोपियों पर कार्रवाई की मांग
विधायक ने कहा कि असामाजिक तत्वों के जरिए सोशल मीडिया पर सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने का प्रयास किया गया. शकील अहमद खान ने कहा कि प्रशासन को मामले में कार्रवाई करते हुए जल्द से जल्द अपराधियों को पकड़ना चाहिए और पीड़ित के इलाज की व्यवस्था करनी चाहिए.
क्या है मामला?
मालूम हो कि 26 मई को अहले सुबह अपराधियों ने चेरिया बरियारपुर थाना क्षेत्र के कुम्भी गांव में एक फेरी वाले युवक को गोली मार दी थी. बाद में ग्रामीणों ने उसे किसी तरह स्थानीय पीएससी में पहुंचाया जहां से बेहतर इलाज के लिए बेगूसराय के एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया. हालांकि अब मोहम्मद कासिम की हालत पहले से बेहतर है.