बेगूसराय: बिहार में एक तरफ चमकी बुखार से बच्चों की मौत हो रही है. दूसरी तरफ जेडीयू विधायकों को उद्घाटन समारोह में शामिल होने से फुरसत नहीं है. यही नहीं जब इस बारे में उनसे पूछा गया तो वो मीडिया को ही नीतीश कुमार के गुण गिनाने लगे.
उद्घाटन समारोह में हुए शामिल
दरअसल, बलिया अनुमंडल क्षेत्र में मोबाइल फोन स्टोर के उद्घाटन समारोह में शामिल होने मटिहानी विधायक नागेंद्र सिंह पहुंचे थे. यहां उन्होंने बढ़ता बिहार नीतीश कुमार का नारा देते हुए लोगों को संबोधित किया.
सरकार हर संभव प्रयासरत
विधायक नागेंद्र सिंह ने कहा कि चमकी बुखार का कहर पूरे बिहार में फैला है. इस बीमारी से बेगूसराय में भी एक बच्चे की मौत हो गई. इसके लिए उन्हें बहुत खेद है. उन्होंने कहा कि सरकार इस बीमारी से लड़ने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है. आने वाले दिनों में जल्द ही इस बीमारी को जड़ से खत्म करने का उपाय ढूंढ लिया जाएगा. इसके लिए डॉक्टरों की टीम पूरी ताकत के साथ लगी है.