ETV Bharat / state

मिट्टी के बोरी के बीच भारी मात्रा में रखी शराब बरामद, एक गिरफ्तार - police investigation

भारी मात्रा में बरामद ये शराब चुनाव में खपाने की नीयत से लाई जा सकती है.  विभाग इसकी जांच कर रहा है.

शराब के साथ पुलिस
author img

By

Published : Apr 1, 2019, 3:30 PM IST

बेगूसरायः लोकसभा चुनाव से ठीक पहले उत्पाद विभाग को आज एक बड़ी कामयाबी मिली है. जहांविभाग ने एक ट्रक विदेशी शराब बरामद किया है. इस मामले में विभाग ने एक व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया है.बरामद ट्रक राजस्थान का है, जिसमें मिट्टी के बोरे के बीच शराब छिपा कर रखीगईथी.

भारी मात्रा में बरामद ये शराब चुनाव में खपाने की नीयत से लाई जा सकती है.विभाग इसकी जांच कर रहा है.दरअसल, बेगूसराय उत्पाद विभाग ने एक गुप्त सूचना के आधार पर एक ट्रक विदेशी शराब बरामद किया है. ये शराब सिंघौल थाना क्षेत्र के हरपुर के नजदीकसे बरामद की गईहै. पकड़े गए शराब का ये बड़ा खेप बेगुसराय में एक शराब कारोबारी को सौंपने की तैयारी थी. इसके पहले ही शराब बरामद कर ली गई.

पकड़ी गई शराब और बयान देते उत्पाद अधीक्षक अजय शंकर सहाय

तस्कर से पूछताछ जारी
इस संबंध में विभाग पकड़े गए तस्कर से पूछताछ कर रही है.लाखोंरुपये मूल्य कीये शराब चुनाव के समयबेगूसराय लाई जा रही थी.उत्पाद विभाग के अधिकारी इसकी जांच कर रहे हैं. शराब कीये खेप सीमेंट के बोरे में मिट्टी भरकर इस तरह छिपाईगईथीकि काफी जांच के बाद भी लोगों को शराब होने का पता नहीं चल पाता.

बेगूसरायः लोकसभा चुनाव से ठीक पहले उत्पाद विभाग को आज एक बड़ी कामयाबी मिली है. जहांविभाग ने एक ट्रक विदेशी शराब बरामद किया है. इस मामले में विभाग ने एक व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया है.बरामद ट्रक राजस्थान का है, जिसमें मिट्टी के बोरे के बीच शराब छिपा कर रखीगईथी.

भारी मात्रा में बरामद ये शराब चुनाव में खपाने की नीयत से लाई जा सकती है.विभाग इसकी जांच कर रहा है.दरअसल, बेगूसराय उत्पाद विभाग ने एक गुप्त सूचना के आधार पर एक ट्रक विदेशी शराब बरामद किया है. ये शराब सिंघौल थाना क्षेत्र के हरपुर के नजदीकसे बरामद की गईहै. पकड़े गए शराब का ये बड़ा खेप बेगुसराय में एक शराब कारोबारी को सौंपने की तैयारी थी. इसके पहले ही शराब बरामद कर ली गई.

पकड़ी गई शराब और बयान देते उत्पाद अधीक्षक अजय शंकर सहाय

तस्कर से पूछताछ जारी
इस संबंध में विभाग पकड़े गए तस्कर से पूछताछ कर रही है.लाखोंरुपये मूल्य कीये शराब चुनाव के समयबेगूसराय लाई जा रही थी.उत्पाद विभाग के अधिकारी इसकी जांच कर रहे हैं. शराब कीये खेप सीमेंट के बोरे में मिट्टी भरकर इस तरह छिपाईगईथीकि काफी जांच के बाद भी लोगों को शराब होने का पता नहीं चल पाता.

Intro:बेगूसराय में लोकसभा चुनाव से ठीक पहले उत्पाद बिभाग को आज एक बड़ी कामयाबी मिली है जहाँ बिभाग ने एक ट्रक विदेशी शराब बरामद किया है । इस मामले में बिभाग ने एक व्यक्ति को भी गिरफ़्तार किया है । पकड़ा गया ट्रक राजस्थान का है जिसमे मिट्टी के बोरे के बीच शराब छिपा कर रखा गया था । भारी पैमाने पर बरामद ये शराब चुनाव में खपाने की नीयत से लाई जा सकती है। बिभाग इसकी जांच कर रहा है ।


Body:बेगूसराय उत्पाद बिभाग ने एक गुप्त सूचना के आधार पर एक ट्रक विदेशी शराब बरामद किया है । एक गुप्त सूचना के आधार पर बिभाग ने ये शराब सिंघौल थाना क्षेत्र के हरपुर के समीप से बरामद किया है । पकड़े गए शराब का ये बड़ा खेप बेगुसराय में एक शराब कारोबारी को सौंपने की तैयारी थी ,पर इसके पहले ही शराब बरामद कर लिया गया । इस संबंध में बिभाग पकड़े गए तस्कर से पूछताछ कर रही है । लाखो रुपये मूल्य का ये शराब यैसे समय मे बेगूसराय लाई जा रही थी जब चप्पे चप्पे पर पुलिस स्वक्छ और निष्पक्ष चुनाव के लिए गहन जांच अभियान चला रही है । क्या ये शराब चुनाव में खपाने में की तैयारी तो नही थी, उत्पाद बिभाग के अधिकारी इसकी भी जांच कर रहे है । शराब का ये खेप सीमेंट के बोरे में मिट्टी भर कर इस तरह छिपाया गया था कि काफी जांच के बाद भी लोगो को शराब होने का पता नहीं चल पाता ।
बाइट - अजय शंकर सहाय - उत्पाद अधीक्षक


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.