बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय में अपराध (Crime In Begusarai ) की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही है. ताजा मामला जिले के मंझौल थाना क्षेत्र का है. जहां अपराधियों ने डीजे संचालक को गोली मारकर घायल कर दिया और उसका बाइक छीनकर फरार हो गये. गोली चलने की आवाज सुनकर आसपास के लौग मौके पर पहुंचे और घायल डीजे संचालक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. जहां उसकी हालत चिंताजनक बनी हुई है.
ये भी पढ़ें-VIDEO : देखिए किस तरह वैशाली में बंधन बैंक से की गयी 3 लाख से ज्यादा की लूट
गोली मारकर लूट ली बाइक: फायरिंग और लूट की घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुटी हुई है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि पवरा गांव निवासी 35 वर्षीय अरविंद कुमार मंझौल से अपने घर पावड़ा बाइक से जा रहा था. इसी दौरान मंझौल-पवरा सड़क पर बाइक सवार दो बदमाशों ने उसे रोककर गोली मार दी और उसका अपाचे बाइक लेकर फरार हो गया.
अस्पताल में घायल का इलाज जारी: इधर फायरिंग की आवाज सुनकर आसपास के स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और घायल अरविंद कुमार को इलाज के लिए शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया. बताया जाता है कि अरविंद कुमार के पिता की कुछ माह पहले मौत हुई थी. पिता की मौत के बाद घायल अरविंद कुमार को पश्चिम बंगाल में अनुकंपा पर नौकरी मिलने वाले था. फिलहाल घटना की सूचना पर मंझौल थाना पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल कर रही है.
ये भी पढ़ें-पटना में लूट की बड़ी वारदात, विरोध करने पर चालक और खलासी को मारी गोली