ETV Bharat / state

बेगूसरायः क्वॉरेंटाइन सेंटर पर प्रवासी मजूदर की मौत, परिजनों ने सड़क जामकर किया हंगामा

बखरी प्रखंड के सिमरी मध्य विद्यालय में संचालित क्वॉरेंटाइन सेंटर पर प्रवासी मजदूर की मौत के बाद परिजनों ने सड़क जामकर 3 घंटे तक बवाल काटा. आरजेडी विधायक उपेंद्र पासवान ने मामले की जांच कराने और 10 लाख रुपये मुआवजे की मांग की है.

बेगूसराय
बेगूसराय
author img

By

Published : May 28, 2020, 11:45 AM IST

बेगूसरायः जिले में क्वॉरेंटाइन सेंटर पर एक प्रवासी मजदूर की मौत हो गई. जिसके बाद परिजनों और स्थानीय लोगों ने सड़क जामकर जमकर बवाल काटा. मामला बखरी प्रखंड के सिमरी मध्य विद्यालय में संचालित क्वॉरेंटाइन सेंटर का है.

शकरपुरा गांव का रहने वाला था मृतक
क्वॉरेंटाइन सेंटर पर बुधवार की शाम शकरपुरा गांव निवासी मोहम्मद सईद की तबीयत बिगड़ने के बाद मौत हो गई. मौत की सूचना मिलते ही उसके परिजन क्वॉरेंटाइन सेंटर पर पहुंचकर हंगामा करने लगे. इधर पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया.

पेश है रिपोर्ट

तीन घंटे तक सड़क जामकर हंगामा
पोस्टमॉर्टम के बाद देर रात शव मिलते ही परिजन और स्थानीय लोगों ने शव को सड़क पर रखकर जामकर कर दिया. इस दौरान लोगों ने खूब बवाल काटा. परिजनों का कहना था कि एसडीओ ने प्रवासियों को काफी देर तक धूप में खड़ा रखा था. जिसके बाद से उसकी तबीयत बिगड़ने लगी थी. करीब तीन घंटे बाद अधिकारियों और स्थानीय बुद्धिजीवियों के समझाने-बुझाने के बाद प्रदर्शनकारी शांत हुए.

10 लाख के मुआवजे की मांग
बखरी के राजद विधायक उपेंद्र पासवान ने सरकारी उदासीनता और लापरवाही का आरोप लगाया. उन्होंने प्रवासी की मौत की जांच कराने और मृतक के आश्रितों को 10 लाख रुपये मुआवजा देने की मांग की है.

बेगूसरायः जिले में क्वॉरेंटाइन सेंटर पर एक प्रवासी मजदूर की मौत हो गई. जिसके बाद परिजनों और स्थानीय लोगों ने सड़क जामकर जमकर बवाल काटा. मामला बखरी प्रखंड के सिमरी मध्य विद्यालय में संचालित क्वॉरेंटाइन सेंटर का है.

शकरपुरा गांव का रहने वाला था मृतक
क्वॉरेंटाइन सेंटर पर बुधवार की शाम शकरपुरा गांव निवासी मोहम्मद सईद की तबीयत बिगड़ने के बाद मौत हो गई. मौत की सूचना मिलते ही उसके परिजन क्वॉरेंटाइन सेंटर पर पहुंचकर हंगामा करने लगे. इधर पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया.

पेश है रिपोर्ट

तीन घंटे तक सड़क जामकर हंगामा
पोस्टमॉर्टम के बाद देर रात शव मिलते ही परिजन और स्थानीय लोगों ने शव को सड़क पर रखकर जामकर कर दिया. इस दौरान लोगों ने खूब बवाल काटा. परिजनों का कहना था कि एसडीओ ने प्रवासियों को काफी देर तक धूप में खड़ा रखा था. जिसके बाद से उसकी तबीयत बिगड़ने लगी थी. करीब तीन घंटे बाद अधिकारियों और स्थानीय बुद्धिजीवियों के समझाने-बुझाने के बाद प्रदर्शनकारी शांत हुए.

10 लाख के मुआवजे की मांग
बखरी के राजद विधायक उपेंद्र पासवान ने सरकारी उदासीनता और लापरवाही का आरोप लगाया. उन्होंने प्रवासी की मौत की जांच कराने और मृतक के आश्रितों को 10 लाख रुपये मुआवजा देने की मांग की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.