ETV Bharat / state

ट्रेन के इंजन पर चढ़ा विक्षिप्त, घण्टों करता रहा तमाशा - mentally challenged man climb engine roof

बेगूसराय जिले के दानापुर रेल मंडल क्षेत्र के सिमरिया के राजेंद्र पुल स्टेशन पर शनिवार की सुबह रुकी बाघ एक्सप्रेस ट्रेन की इंजन की छत पर चढ़ एक अर्ध विक्षिप्त युवक ने घंटों तक उत्पात मचाया.

patna
ट्रेन के इंजिन पर चढ़ा विक्षिप्त
author img

By

Published : May 15, 2021, 11:08 PM IST

पटना/बेगूसराय: किउल बरौनी रेल खण्ड के बीच राजेन्द्र पुल स्टेशन के पास एक विक्षिप्त उसके इंजन से होते हुए छत पर जा बैठा और जमकर उत्पात मचाया. इस वजह से हावड़ा से काठगोदाम जाने वाली बाघ एक्सप्रेस ट्रेन के साथ-साथ दो अन्य ट्रेन भी अलग-अलग स्टेशन पर रुकी रहीं.

ये भी पढ़ें...रियलिटी चेक: राजधानी के संप हाउस की क्या है दशा? कहीं फिर न डूब जाए पटना, जानिए दावों की सच्चाई

ट्रेन के इंजन पर चढ़ा विक्षिप्त
जानकारी के अनुसार, एक विक्षिप्त युवक मानसी स्टेशन पर बाघ एक्सप्रेस की छत पर चढ़ गया था. इसके बाद चालक और गार्ड के द्वारा बरौनी रेल पुलिस को सूचना दी गई. रेलवे कर्मचारी और अधिकारियों ने घंटों मशक्कत के बाद युवक को इंजन के छत से उतारा.

ये भी पढ़ें...पटना: कोरोना काल में कम्युनिटी किचन बना गरीबों का सहारा, खाने के लिए लगती है लंबी लाइन

रेलवे के कर्मचारियों ने बचाई जान
रेलवे के कर्मचारियों ने उस विक्षिप्त व्यक्ति को पुलिस के हवाले कर दिया. इस दौरान ट्रेन सभी यात्री उतर कर तमाशा देखने लगे थे. फिर पुलिस ने उन्हें ट्रेन में बैठाया और तब कहीं जाकर ट्रेनों का परिचालन बहाल हो सका.

पटना/बेगूसराय: किउल बरौनी रेल खण्ड के बीच राजेन्द्र पुल स्टेशन के पास एक विक्षिप्त उसके इंजन से होते हुए छत पर जा बैठा और जमकर उत्पात मचाया. इस वजह से हावड़ा से काठगोदाम जाने वाली बाघ एक्सप्रेस ट्रेन के साथ-साथ दो अन्य ट्रेन भी अलग-अलग स्टेशन पर रुकी रहीं.

ये भी पढ़ें...रियलिटी चेक: राजधानी के संप हाउस की क्या है दशा? कहीं फिर न डूब जाए पटना, जानिए दावों की सच्चाई

ट्रेन के इंजन पर चढ़ा विक्षिप्त
जानकारी के अनुसार, एक विक्षिप्त युवक मानसी स्टेशन पर बाघ एक्सप्रेस की छत पर चढ़ गया था. इसके बाद चालक और गार्ड के द्वारा बरौनी रेल पुलिस को सूचना दी गई. रेलवे कर्मचारी और अधिकारियों ने घंटों मशक्कत के बाद युवक को इंजन के छत से उतारा.

ये भी पढ़ें...पटना: कोरोना काल में कम्युनिटी किचन बना गरीबों का सहारा, खाने के लिए लगती है लंबी लाइन

रेलवे के कर्मचारियों ने बचाई जान
रेलवे के कर्मचारियों ने उस विक्षिप्त व्यक्ति को पुलिस के हवाले कर दिया. इस दौरान ट्रेन सभी यात्री उतर कर तमाशा देखने लगे थे. फिर पुलिस ने उन्हें ट्रेन में बैठाया और तब कहीं जाकर ट्रेनों का परिचालन बहाल हो सका.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.