बेगूसरायः जिले में बेखौफ अपराधियों ने एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी. घटना सिंघौल थाना क्षेत्र के एनएच 31 के पास की है. मृतक की पहचान नगर थाना क्षेत्र के मियांचेक तरवाना के निवासी दुखन महतो के पुत्र वीरेंद्र महतो के रूप में की गई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
एनएच 31 के पास हुई घटना
बताया जाता है कि युवक वीरेंद्र महतो अपने घर से किसी काम के लिए ऑटो पर सवार होकर बरौनी जा रहा था. उसी दौरान अपराधियों ने सिंघौल एनएच 31 के समीप ऑटो से उतारकर उसे गोली मार दी. जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई. हत्या के बाद वहां देर तक अफरा-तफरी का माहौल बना रहा. वहीं, घटना की सूचना जब परिजन को मिली तो घर में कोहराम मच गया.
हत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो सका
घटना के बाद सिंघौल पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. मामले में परिजनों का कहना है कि रात में किसी काम से बरौनी जा रहा था. इसी दौरान अपराधियों ने ऑटो से उतार कर उन्हें गोली मार दी. फिलहाल हत्या की वजह स्पष्ट नहीं हो पाई है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.