बेगूसरायः जिले में एक महिला को अपनी मर्जी से जमीन बेचना भारी पड़ गया. जमीन बेचने को लेकर विवाद बढ़ गया कि भैसूर ने रॉड से पीटकर अपनी भवे (छोटे भाई की पत्नी) को गंभीर रूप से घायल कर दिया. घायल महिला की हालत चिंताजनक बनी हुई है. उसका इलाज बेगूसराय के सदर अस्पताल में चल रहा है.
इसे भी पढ़ेंः बेगूसरायः दो बाइकों की टक्कर में एक की मौत, दूसरे की स्थिति नाजुक
जानकारी के अनासार घटना जिले के लाखो थाना क्षेत्र की है. बताया जाता है कि भवे द्वारा जमीन बेचने से नाराज भैसूर ने राॅड से उसकी बुरी तरह पिटाई कर दी. इस जानलेवा हमले में जख्मी महिला बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़ी. आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया.
महिला सिंघौल क्षेत्र थाना के लोदीडीह निवासी हीरालाल सहनी की पत्नी मंजू देवी है. बताया जाता है कि महिला का भैसूर जबरदस्ती कम कीमत पर जमीन खरीदना चाह रहा था. लेकिन महिला ने ऐसा नही कर, दूसरे के हाथों जमीन बेच दी. जिससे आगबबूला हुए उसके भैसूर ने उसे और उसके परिवार के अन्य सदस्यों की पिटाई कर दी.