ETV Bharat / state

एलपीजी गैस कंटेनर के अंदर छुपाकर रखी गई थी 234 कार्टन शराब, उत्पाद विभाग ने पकड़ा - बेगूसराय में एलपीजी गैस कंटेनर से शराब की तस्करी

बेगूसराय में एलपीजी गैस कंटेनर से शराब की तस्करी (Liquor Recoverd In Begusarai) की जा रही थी. उत्पाद विभाग ने गुप्त सूचना के आधार पर कंटेनर को जप्त कर लिया. शराब की खेप को अरुणाचल प्रदेश से बिहार के मुजफ्फरपुर पहुंचाने की योजना थी. पढ़ें पूरी खबर...

बेगूसराय में एलपीजी गैस कंटेनर में शराब तस्करी
बेगूसराय में एलपीजी गैस कंटेनर में शराब तस्करी
author img

By

Published : Sep 13, 2022, 7:50 PM IST

Updated : Sep 13, 2022, 8:01 PM IST

बेगूसराय: बिहार में सरकार (Liquor Ban In Bihar) की लाख कोशिशों के बावजूद भी सूबे में शराब तस्करी पर रोक नहीं लग पा रहा है. इतना ही नहीं तस्कर शराब तस्करी के लिए लगातार नए-नए तरीके भी अपना रहे हैं. इस बार तो शराब तस्करों ने हद कर दी. दरअसल, बेगूसराय जिले में एक LPG गैस कंटेनर को पकड़ा गया. जिसमें से करीब 234 कार्टन शराब बरामद (Liquor Smuggling In LPG gas Container) हुए. कंटेनर को गुप्त सूचना के आधार पर उत्पाद विभाग ने सहायक थाना क्षेत्र के देवना 10 नंबर गेट के समीप से पकड़ा.

यह भी पढ़ें: नवादा में भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद, बोलेरो में बना रखा था तहखाना

कंटेनर काटने में हाथ-पांव फूले: जप्त एलपीजी गैस कंटेनर से शराब निकालने के लिए गैस कटर का इस्तेमाल किया गया. छापेमारी टीम ने यह कार्रवाई बेहद सावधानी से की. यदि थोड़ी से भी चूक होती को बड़ी घटना हो सकती थी. पुलिस ने इस मामले में 3 लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया है. जिसमें एक जनप्रतिनिधि भी बताए जा रहे हैं. उत्पाद अधीक्षक अविनाश प्रकाश ने जानकारी देते हुए बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई की गयी थी. बीते 10 दिनों में चार गाड़ियों को शराब के साथ जब्त किया गया है.

अरुणाचल प्रदेश से शराब की तस्करी: उन्होंने आगे बताया कि शराब अरुणाचल प्रदेश से बछवारा के रास्ते मुजफ्फरपुर जा रही थी. जिसे छापेमारी टीम ने पकड़ लिया. उन्होंने एलपीजी गैस कंटेनर से शराब तस्करी को लेकर चिंता जाहिर करते हुए कहा कि इस मामले में गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ चल रही है. जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

बता दें कि जिले में पिछले कई दिनों से शराब माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई चल रही है. कार्रवाई में अब तक डेढ़ सौ लोगों की गिरफ्तारी भी हुई है. जबकि तकरीबन डेढ़ करोड़ के शराब और गाड़ियों को जप्त किया गया है.


"यह बेहद चिंता का विषय है कि गैस कंटेनर से शराब की तस्करी की जा रही है. इस संबंध में गुप्त सूचना मिली थी. जिसके बाद छापेमारी कर कंटेनर को जब्त किया गया. कंटेनर के अंदर 234 कार्टन शराब बरामद हुए हैं. इस मामले में तीन लोगों को अभियुक्त बनाया गया है" - अविनाश प्रकाश, उत्पाद अधीक्षक


बेगूसराय: बिहार में सरकार (Liquor Ban In Bihar) की लाख कोशिशों के बावजूद भी सूबे में शराब तस्करी पर रोक नहीं लग पा रहा है. इतना ही नहीं तस्कर शराब तस्करी के लिए लगातार नए-नए तरीके भी अपना रहे हैं. इस बार तो शराब तस्करों ने हद कर दी. दरअसल, बेगूसराय जिले में एक LPG गैस कंटेनर को पकड़ा गया. जिसमें से करीब 234 कार्टन शराब बरामद (Liquor Smuggling In LPG gas Container) हुए. कंटेनर को गुप्त सूचना के आधार पर उत्पाद विभाग ने सहायक थाना क्षेत्र के देवना 10 नंबर गेट के समीप से पकड़ा.

यह भी पढ़ें: नवादा में भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद, बोलेरो में बना रखा था तहखाना

कंटेनर काटने में हाथ-पांव फूले: जप्त एलपीजी गैस कंटेनर से शराब निकालने के लिए गैस कटर का इस्तेमाल किया गया. छापेमारी टीम ने यह कार्रवाई बेहद सावधानी से की. यदि थोड़ी से भी चूक होती को बड़ी घटना हो सकती थी. पुलिस ने इस मामले में 3 लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया है. जिसमें एक जनप्रतिनिधि भी बताए जा रहे हैं. उत्पाद अधीक्षक अविनाश प्रकाश ने जानकारी देते हुए बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई की गयी थी. बीते 10 दिनों में चार गाड़ियों को शराब के साथ जब्त किया गया है.

अरुणाचल प्रदेश से शराब की तस्करी: उन्होंने आगे बताया कि शराब अरुणाचल प्रदेश से बछवारा के रास्ते मुजफ्फरपुर जा रही थी. जिसे छापेमारी टीम ने पकड़ लिया. उन्होंने एलपीजी गैस कंटेनर से शराब तस्करी को लेकर चिंता जाहिर करते हुए कहा कि इस मामले में गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ चल रही है. जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

बता दें कि जिले में पिछले कई दिनों से शराब माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई चल रही है. कार्रवाई में अब तक डेढ़ सौ लोगों की गिरफ्तारी भी हुई है. जबकि तकरीबन डेढ़ करोड़ के शराब और गाड़ियों को जप्त किया गया है.


"यह बेहद चिंता का विषय है कि गैस कंटेनर से शराब की तस्करी की जा रही है. इस संबंध में गुप्त सूचना मिली थी. जिसके बाद छापेमारी कर कंटेनर को जब्त किया गया. कंटेनर के अंदर 234 कार्टन शराब बरामद हुए हैं. इस मामले में तीन लोगों को अभियुक्त बनाया गया है" - अविनाश प्रकाश, उत्पाद अधीक्षक


Last Updated : Sep 13, 2022, 8:01 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.