बेगूसराय: केंद्र सरकार द्वारा हालिया पारित कृषि कानूनों के विरोध में भाकपा माले और किसान महासभा के कार्यकर्ताओं ने जिले के कमलेश्वरी भवन से मार्च निकालकर अंबेडकर चौक पर स्थित मूर्ति के सामने संविधान के उद्देशिका का पाठ किया. इस मौके पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए माले नेता सह खेग्रामस राज्य उपाध्यक्ष चन्द्र देव वर्मा ने नव वर्ष की शुभ कामना के साथ कृषि कानूनों को लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर हमला बोला.
चन्द्र देव वर्मा ने कहा कि देश की सर्वशक्ति संपन्न सत्ता और 56 इंच का सीना रखने वाले मुखिया की हालत किसान आन्दोलन के सामने 'सांप-छुछुंदर' जैसी हो गई है. अफवाहबाजी और तमाम दुष्प्रचार को धत्ता बताते हुए किसान कड़कड़ाती ठंड के बीच मुस्तैदी से डटे हुए हैं. उन्होंने कहा कि सरकार हिटलरशाही छोड़ तीनों काला कृषि कानून वापस ले.
अंबानी और अडानी के उत्पादों के बहिष्कार का आह्वान
मौके पर माले नगर सचिव राजेश श्रीवास्तव ने अंबानी और अडानी के उत्पादों के बहिष्कार का आह्वान किया. उन्होंने अंबानी इसे प्रतिस्पर्धी कंपनियों की साजिश कह कर ट्राई की शरण में पहुंचे हैं. साथ ही अडानी अपनी सफाई में अखबारों में पूरे पन्ने का विज्ञापन देने को विवश हुए. उन्होंने कहा कि पीएम नरेन्द्र मोदी किसान-मजदूर, छात्र-युवा मेहनतकश के लिए यमराज और कारपोरेट के लिए पालनहार हैं. सरकार द्वारा अडानी और अंबानी का खजाना भरने के लिए तीनों काले कानून लाए गए हैं.
किसानों को गुलाम बना रही मोदी सरकार
उन्होंने कहा कि इस किसान विरोधी कानूनों के वापसी के लिए अबतक 40 से उपर किसानों ने जान गंवाई है. ईस्ट इंडिया कंपनी की तरह यह मोदी का न्यू ईस्ट इंडिया कंपनी है जो किसानों को अडानी-अंबानी का गुलाम बनाना चाहती है. कार्यक्रम में आईसा जिलाध्यक्ष अजय कुमार ,नूरूल इस्लाम जिम्मी ,सुरेश पासवान, विनय कुमार अम्बष्ट, अर्जुन सदा, रामानुज सिंह, कौशल पंडित, भूषण भारती, फूलेना पासवान,मो अकरम, संजय महतो सहित कई कार्यकर्ता शामिल हुए.