बेगूसराय: जिले में 2 जगहों पर चोरी की घटना हुई है. जिसमें लाखों के गहने और पैसे चोरी हो गए हैं. घटना की सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच की और सबूत के तौर पर चोर के जूते अपने साथ ले गई.
चोरों ने मचाया उत्पात
दरअसल, जिले में चोरों ने हड़कंप मचा रखा है. बीती रात 2 जगहों पर चोरी की घटना हुई है. इनमें से एक जगह है बलिया थाना क्षेत्र हरिओम नगर की है. जहां चोरों ने 2 घरों का ताला तोड़कर नगद रुपए समेत लाखों के सामान की चोरी कर ली.
एक ही रात में 2 घरों में चोरी
बताया जाता है कि हरिओम नगर निवासी निशा देवी और संतोष कुमार के घर में चोरों ने इस बड़ी घटना को अंजाम दिया है. घटना के समय घर के लोग बाहर गए हुए थे. इस दौरान ही चोरों ने इस वारदात को अंजाम दिया. घटना के बाद पीड़ित ने थाने में लिखित रूप से चोरी की शिकायत दर्ज करवाई है. शिकायत दर्ज होते ही पुलिस कार्रवाई में जुट गई.
जांच में जुटी पुलिस
वहीं दूसरी घटना बछवाड़ा थाना क्षेत्र के फतेहा गांव की है. जहां चोरों ने स्थानीय निवासी गौरव कुमार के घर से 30 हजार नगद समेत लाखों के एंड्रॉयड मोबाइल फोन पर हाथ साफ कर लिया. घटना की जानकारी पुलिस को दी गई. पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच की और आगे के कार्रवाई में जुट गई. घटना के बाद से घर के लोगों का रो-रो कर बुरा हाल है.