बेगूसराय: पोखड़िया मोहल्ले में सीवरेज कार्य के दौरान धसना गिरने से एक मजदूर की दबकर मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि लगभग 10 से 15 फीट के गड्ढे में मजदूर कार्य करने गया हुआ था. इसी दौरान धसना धंस गया, जिससे एक मजदूर की मौत हो गई.
इसे भी पढ़ें: खगड़िया: स्कूल की दीवार गिरने से 6 लोगों की मौत, आक्रोशित लोगों ने NH-31 किया जाम
मजदूर की मौत
नगर निगम क्षेत्र के देर शाम पोखड़िया मोहल्ले में सीवरेज कार्य में लगे मजदूर की मौत के बाद काफी देर तक अफरा-तफरी का माहौल बना रहा. घटना के दौरान उपस्थित लोग हर तरीके से मजदूर को बचाने के लिए लगे रहे. लेकिन सारी कोशिश बेकार हो गई.
![मजदूर को निकालने में जुटे लोग.](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/bh-beg-01-maut-viz-byte-10004-sd_09032021015052_0903f_1615234852_857.jpg)
ये भी पढ़ें: बिहार विधानसभा में आधी आबादी का पहुंचना अभी भी आसान नहीं
जांच में जुटी पुलिस
मजदूर का स्थायी पता राजस्थान बताया जा रहा है. इस संबंध में विस्तृत जानकारी उपलब्ध नहीं हो पाई है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच पड़ताल करने में जुट गई है.