बेगूसराय: लोकसभा क्षेत्र में चुनावी माहौल के बीच कन्हैया कुमार ने भी मकसदपुर गांव में अपना मतदान किया. भारी भीड़ के बीच कन्हैया कुमार कतार में अपनी बारी का इंतजार करते रहे. इसके बाद वोट डाला. खास बात यह है कि कन्हैया कुमार ने उसी स्कूल में वोट कास्ट किया. जहां उन्होंने अपने जीवन में पहली बार स्कूली शिक्षा की शुरुआत की थी.
उत्साहित होकर मतदान कर रहे मतदाता- कन्हैया
मतदान करने के बाद कन्हैया कुमार ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में कहा कि लोकतंत्र के इस महापर्व में लोग काफी उत्साहित होकर ज्याद संख्या में मतदान कर रहे हैं. वहीं कन्हैया कुमार ने कहा कि देश में सरकारी स्कूल, अस्पताल की स्थिति बहुत ही दयनीय है. इसलिए हमलोग यह लड़ाई लड़ रहे है.
नोटतंत्र हारेगा लोकतंत्र जीतेगा- कन्हैया कुमार
कन्हैया कुमार ने कहा कि इस बार बेगूसराय की जनता ने बाहर के नेताओं को खारिज कर दिया है. लोगों का कहना है कि नेता नहीं बेटा चाहिए. वहीं उन्होंने गिरराज सिंह पर हमला करते हुए कहा की उनकी बात क्या कहें वो जब बोलते है तो लोग हंसते है. लोग उनको ज्यादा तवज्जो नहीं देते हैं. साथ ही उन्होंने भाजपा के राष्ट्रवाद पर कहा कि आम लोगों के सवाल को गुमराह करने के लिए ही ये लोग फर्जी राष्ट्रवाद का नारा लेकर आये है. नोटतंत्र हारेगा लोकतंत्र जीतेगा.