बेगूसराय: बेगूसराय में विजिलेंस की टीम ( Vigilance Team JE in Begusarai ) ने बड़ी कारवाई करते हुए बिजली विभाग के जूनियर इंजीनियर को 25 हजार रुपया घूस लेते हुए धर दबोचा है. इस घटना के बाद बिजली विभाग में हड़कंप मच गया है. मामला नगर थाना क्षेत्र के पावर हाउस स्थित बिजली विभाग का है.
यह भी पढ़ें- East Champaran News: रुपयों के बिछावन पर सोते थे RWD के इंजीनियर, 80 हजार रिश्वत लेते गिरफ्तार
गिरफ्तार जूनियर इंजीनियर की पहचान नीरज कुमार के रूप में की गई है. वह वर्तमान में बिजली विभाग के पावर हाउस ऑफिस में जेई के पद पर कार्यरत था. बताया जाता है कि, सफापुर के रहने वाले सर्वेश कुमार के पास बिजली विभाग से एक लाख रुपया का बिल आया था. जिसको लेकर सर्वेश लगातार बिजली विभाग कार्यालय का चक्कर लगा रहा था.
यह भी पढ़ें- नल जल योजना काम के लिए मुखिया ने मांगा रिश्वत, निगरानी टीम ने रंगे हाथों किया गिरफ्तार
बिल को सेटल करने के लिए इंजीनियर नीरज कुमार (Junior Engineer Neeraj Kumar) ने सफापुर निवासी सर्वेश कुमार से 25 हजार रुपये बतौर रिश्वत मांगी थी. इसकी शिकायत सर्वेश कुमार ने निगरानी विभाग से की थी. इस शिकायत के बाद निगरानी की टीम ने बिजली विभाग ऑफिस कार्यालय पहुंचकर रंगे हाथों 25 हजार घूस लेते हुए इंजीनियर नीरज कुमार को धर दबोचा है.
यह भी पढ़ें- सासाराम नगर आयुक्त के आवास पर निगरानी का छापा, 15 लाख कैश और सोना बरामद
बताते चले कि निगरानी की टीम ने जैसे ही बिजली विभाग के इंजीनियर नीरज कुमार ( JE Neeraj Kumar arrested ) को गिरफ्तार किया, वैसे ही बिजली विभाग के कार्यालय में हड़कंप मच गया. इस संबंध में निगरानी टीम के डीएसपी सुरेंद्र कुमार मौआर ने बताया कि, नयागांव थाना क्षेत्र के सफापुर के रहने वाले सर्वेश कुमार ने निगरानी विभाग में बिजली विभाग के इंजीनियर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी.
यह भी पढ़ें- बड़ी खबर: मंत्री जनक राम के OSD समेत 3 लोगों के ठिकानों पर विजिलेंस का छापा
सर्वेश कुमार की शिकायत के आधार पर जब निगरानी की टीम बिजली विभाग कार्यालय पहुंची तो, 25 हजार रुपये घूस लेते हुए इंजीनियर नीरज कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया. निगरानी टीम के डीएसपी ने कहा कि, सर्वेश कुमार के ऊपर एक लाख का बिजली बिल बकाया था. जूनियर इंजीनियर नीरज ने 25 हजार में ही बिजली बिल पूरा माफ करने का आश्वासन दिया था. फिलहाल निगरानी की टीम इंजीनियर नीरज कुमार को अपने साथ लेकर पटना चली गई है.
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP