ETV Bharat / state

बेगूसराय: चुनाव नजदीक आते ही एक्टिव हुए विधायक, दो योजनाओं का किया उद्घाटन

चुनावी साल में नेताओं की गतिविधियां नजर आने लगी है. जदयू विधायक कुमारी मंजू वर्मा ने इलाके में योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया.

जदयू विधायक मंजू वर्मा
जदयू विधायक मंजू वर्मा
author img

By

Published : Aug 9, 2020, 8:21 PM IST

बेगूसराय: आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियां अपने-अपने स्तर से तैयारियों में जुटी हुई हैं. चुनावी साल में चेरिया बरियारपुर से जदयू विधायक व पूर्व मंत्री कुमारी मंजू वर्मा भी अपने क्षेत्र में एक्टिव नजर आ रही हैं. इन दिनों वे कई योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करती नजर आ रही हैं. इसी कड़ी में चेरिया बरियारपुर प्रखंड के खांजहांपुर पंचायत में एक योजना का शिलान्यास और दो योजनाओं का उद्घाटन किया गया.

स्थानीय लोगों की मानें तो क्षेत्र की विधायक बनने के बाद वे 4 साल तक क्षेत्र में नजर नहीं आई. अब चुनाव नजदीक आते ही वे एक्टिव गई हैं. विधायक व पूर्व मंत्री कुमारी मंजू वर्मा ने मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना से अनुशंसित योजना में 15 लाख की लागत से बनी पीसीसी सड़क और 15 लाख की लागत से बनी पंचायत सरकार भवन की चाहरदीवारी का उद्घाटन किया. वहीं इसी पंचायत में कुछ महीने पहले बनी एक पीसीसी सड़क का शिलान्यास किया.

begusarai
शिलान्यास करती जदयू विधायक मंजू वर्मा

की नीतीश सरकार के कार्यो की तारीफ
इस दौरान जदयू विधायक व पूर्व मंंत्री मंजू वर्मा ने कहा कि सरकार सभी सुदूरवर्ती क्षेत्रों के विकास के लिए प्रतिबद्ध है. गली-नली के साथ ही साथ ग्रामीण सड़कों को पीसीसी सड़कों में बदला जा रहा है. ताकि आम लोगों को सहूलियत हो. कोरोना संक्रमण जैसी महाविपदा की घड़ी में भी सरकार ने पूरी तत्परता से काम किया है. जिससे आज प्रवासी मजदूर सहज रुप से अपने घर पहुंच सके हैं. अब कोरोना संक्रमितों के लिये विशेष अस्पताल बनाये गये हैं. संक्रमण की जांच का दायरा बढ़ाया गया. वहीं जरुरतमंद लोगों के बीच मुफ्त राशन बांटे गए.

कार्यों में अनियमितता का आरोप
इलाके में चल रही योजनाओं पर विपक्ष के नेताओं और स्थानीय लोगों ने अनिमियता का आरोप लगाया है. इसके बाबजूद किसी की योजना की जांच नहीं हुई. बीते दिनों खोदावंदपुर प्रखण्ड में ग्रामीणों ने घटिया सड़क निर्माण को लेकर काम को भी रोक दिया था. जिसके बाद अधिकारियों के आश्वासन के बाद काम किया जा रहा है. मौके पर जदयू नेता मुखिया ज्ञानकला सिन्हा, प्रमोद कुमार महतो, अवनीश सिंह सहित कई समर्थक मौजूद रहे.

बेगूसराय: आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियां अपने-अपने स्तर से तैयारियों में जुटी हुई हैं. चुनावी साल में चेरिया बरियारपुर से जदयू विधायक व पूर्व मंत्री कुमारी मंजू वर्मा भी अपने क्षेत्र में एक्टिव नजर आ रही हैं. इन दिनों वे कई योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करती नजर आ रही हैं. इसी कड़ी में चेरिया बरियारपुर प्रखंड के खांजहांपुर पंचायत में एक योजना का शिलान्यास और दो योजनाओं का उद्घाटन किया गया.

स्थानीय लोगों की मानें तो क्षेत्र की विधायक बनने के बाद वे 4 साल तक क्षेत्र में नजर नहीं आई. अब चुनाव नजदीक आते ही वे एक्टिव गई हैं. विधायक व पूर्व मंत्री कुमारी मंजू वर्मा ने मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना से अनुशंसित योजना में 15 लाख की लागत से बनी पीसीसी सड़क और 15 लाख की लागत से बनी पंचायत सरकार भवन की चाहरदीवारी का उद्घाटन किया. वहीं इसी पंचायत में कुछ महीने पहले बनी एक पीसीसी सड़क का शिलान्यास किया.

begusarai
शिलान्यास करती जदयू विधायक मंजू वर्मा

की नीतीश सरकार के कार्यो की तारीफ
इस दौरान जदयू विधायक व पूर्व मंंत्री मंजू वर्मा ने कहा कि सरकार सभी सुदूरवर्ती क्षेत्रों के विकास के लिए प्रतिबद्ध है. गली-नली के साथ ही साथ ग्रामीण सड़कों को पीसीसी सड़कों में बदला जा रहा है. ताकि आम लोगों को सहूलियत हो. कोरोना संक्रमण जैसी महाविपदा की घड़ी में भी सरकार ने पूरी तत्परता से काम किया है. जिससे आज प्रवासी मजदूर सहज रुप से अपने घर पहुंच सके हैं. अब कोरोना संक्रमितों के लिये विशेष अस्पताल बनाये गये हैं. संक्रमण की जांच का दायरा बढ़ाया गया. वहीं जरुरतमंद लोगों के बीच मुफ्त राशन बांटे गए.

कार्यों में अनियमितता का आरोप
इलाके में चल रही योजनाओं पर विपक्ष के नेताओं और स्थानीय लोगों ने अनिमियता का आरोप लगाया है. इसके बाबजूद किसी की योजना की जांच नहीं हुई. बीते दिनों खोदावंदपुर प्रखण्ड में ग्रामीणों ने घटिया सड़क निर्माण को लेकर काम को भी रोक दिया था. जिसके बाद अधिकारियों के आश्वासन के बाद काम किया जा रहा है. मौके पर जदयू नेता मुखिया ज्ञानकला सिन्हा, प्रमोद कुमार महतो, अवनीश सिंह सहित कई समर्थक मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.