बेगूसराय: जिले के मटिहानी से जदयू विधायक नरेंद्र कुमार सिंह उर्फ बोगो सिंह ने अपने ही सरकार और जिला प्रशासन पर जमकर हमला किया है. विधायक बोगो सिंह ने राज्य सरकार और स्थानीय प्रशासन को सौ प्रतिशत संवेदनहीन बताया है. विधायक बाढ़ पीड़ितों को राहत नहीं मिलने पर काफी नाराज हैं. विधायक का कहना है कि सहायता देने के बजाए अधिकारी एसी कमरे में समीक्षा और वोट से जल विहार कर रहे हैं.
जदयू विधायक ने ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए कहा कि बिहार सरकार और जिला प्रशासन किसी प्रकार की राहत नहीं दे रही. जिले के अधिकारी एसी गाड़ी से बांध किनारे या वोट से जल विहार कर रहे हैं. जिला प्रशासन को राहत वितरण से कोई मतलब नहीं है. विधायक ने आरोप लगाते हुए कहा कि अधिकारियों में मानवता नाम की कोई चीज नहीं बची है. वहीं, जिले में राहत के नाम पर लूट मचा है. पशु चारे के लिए 2 किलो भूसा और 2 मीटर पन्नी दिया जा रहा है, जो नाकाफी है.
विधायक चला रहे हैं राहत शिविर
गौरतलब है कि बेगूसराय जिला भी बाढ़ की चपेट में है. इससे सबसे अधिक मटिहानी विधानसभा के पंचायत प्रभावित हैं. राहत से वंचित लोगों के बीच पिछले 3 दिनों से बगडोभ गांव में विधायक की तरफ से राहत शिविर चलाया जा रहा है. यहां से रोजाना 5 हजार पैकेट पूरी-सब्जी बनाकर बाढ़ पीड़ितों के बीच बांटी जा रही है.