ETV Bharat / state

बाढ़ पीड़ितों को राहत नहीं मिलने पर JDU विधायक बोगो सिंह ने सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा

जदयू विधायक नरेंद्र कुमार सिंह उर्फ बोगो सिंह का कहना है कि बाढ़ पीड़ितों के प्रति सरकार और जिला प्रशासन संवेदनहीन है. बाढ़ प्रभावित को सहायता नहीं मिल रही है. लेकिन इसकी समीक्षा एसी कमरे में बैठकर की जा रही है.

जदयू विधायक नरेंद्र कुमार सिंह उर्फ बोगो सिंह
author img

By

Published : Sep 30, 2019, 12:01 AM IST

बेगूसराय: जिले के मटिहानी से जदयू विधायक नरेंद्र कुमार सिंह उर्फ बोगो सिंह ने अपने ही सरकार और जिला प्रशासन पर जमकर हमला किया है. विधायक बोगो सिंह ने राज्य सरकार और स्थानीय प्रशासन को सौ प्रतिशत संवेदनहीन बताया है. विधायक बाढ़ पीड़ितों को राहत नहीं मिलने पर काफी नाराज हैं. विधायक का कहना है कि सहायता देने के बजाए अधिकारी एसी कमरे में समीक्षा और वोट से जल विहार कर रहे हैं.

विधायक की तरफ से चलाई जा रही राहत शिविर

जदयू विधायक ने ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए कहा कि बिहार सरकार और जिला प्रशासन किसी प्रकार की राहत नहीं दे रही. जिले के अधिकारी एसी गाड़ी से बांध किनारे या वोट से जल विहार कर रहे हैं. जिला प्रशासन को राहत वितरण से कोई मतलब नहीं है. विधायक ने आरोप लगाते हुए कहा कि अधिकारियों में मानवता नाम की कोई चीज नहीं बची है. वहीं, जिले में राहत के नाम पर लूट मचा है. पशु चारे के लिए 2 किलो भूसा और 2 मीटर पन्नी दिया जा रहा है, जो नाकाफी है.

begusarai
बाढ़ पीड़ितों के लिए रोजाना बनाया जा रहा खाना

विधायक चला रहे हैं राहत शिविर
गौरतलब है कि बेगूसराय जिला भी बाढ़ की चपेट में है. इससे सबसे अधिक मटिहानी विधानसभा के पंचायत प्रभावित हैं. राहत से वंचित लोगों के बीच पिछले 3 दिनों से बगडोभ गांव में विधायक की तरफ से राहत शिविर चलाया जा रहा है. यहां से रोजाना 5 हजार पैकेट पूरी-सब्जी बनाकर बाढ़ पीड़ितों के बीच बांटी जा रही है.

begusarai
विधायक की तरफ से वितरीत किया जा रहा राहत सामग्री

बेगूसराय: जिले के मटिहानी से जदयू विधायक नरेंद्र कुमार सिंह उर्फ बोगो सिंह ने अपने ही सरकार और जिला प्रशासन पर जमकर हमला किया है. विधायक बोगो सिंह ने राज्य सरकार और स्थानीय प्रशासन को सौ प्रतिशत संवेदनहीन बताया है. विधायक बाढ़ पीड़ितों को राहत नहीं मिलने पर काफी नाराज हैं. विधायक का कहना है कि सहायता देने के बजाए अधिकारी एसी कमरे में समीक्षा और वोट से जल विहार कर रहे हैं.

विधायक की तरफ से चलाई जा रही राहत शिविर

जदयू विधायक ने ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए कहा कि बिहार सरकार और जिला प्रशासन किसी प्रकार की राहत नहीं दे रही. जिले के अधिकारी एसी गाड़ी से बांध किनारे या वोट से जल विहार कर रहे हैं. जिला प्रशासन को राहत वितरण से कोई मतलब नहीं है. विधायक ने आरोप लगाते हुए कहा कि अधिकारियों में मानवता नाम की कोई चीज नहीं बची है. वहीं, जिले में राहत के नाम पर लूट मचा है. पशु चारे के लिए 2 किलो भूसा और 2 मीटर पन्नी दिया जा रहा है, जो नाकाफी है.

begusarai
बाढ़ पीड़ितों के लिए रोजाना बनाया जा रहा खाना

विधायक चला रहे हैं राहत शिविर
गौरतलब है कि बेगूसराय जिला भी बाढ़ की चपेट में है. इससे सबसे अधिक मटिहानी विधानसभा के पंचायत प्रभावित हैं. राहत से वंचित लोगों के बीच पिछले 3 दिनों से बगडोभ गांव में विधायक की तरफ से राहत शिविर चलाया जा रहा है. यहां से रोजाना 5 हजार पैकेट पूरी-सब्जी बनाकर बाढ़ पीड़ितों के बीच बांटी जा रही है.

begusarai
विधायक की तरफ से वितरीत किया जा रहा राहत सामग्री
Intro:बेगूसराय में मटिहानी से जदयू विधायक बोगो सिंह ने अपने ही सरकार और जिला प्रशासन पर जमकर हमला बोला है। विधायक बोगो सिंह ने राज्य सरकार और स्थानीय जिला प्रशासन को सौ प्रतिशत संवेदनहीन बताया।Body: विधायक बोगो सिंह ने बाढ़ पीड़ितों के बीच सही से राहत नहीं मिलने पर हमला बोलते हुए कहा कि बिहार सरकार और जिला प्रशासन सौ प्रतिशत संवेदन हीन हो गई है। श्री सिंह ने कहा कि बिहार सरकार और जिला प्रशासन राहत के बदले सिर्फ एसी कमरे में बैठ कर सिर्फ समीक्षा बैठक कर रही है। यहां अधिकारी एसी गाड़ी से बांध किनारे या वोट से जल बिहार कर रहे हैं। जिला प्रशासन को राहत वितरण से कोई मतलब नहीं है और 100% उदासीन है और मानवता नाम की कोई चीज नहीं बची है। राहत के नाम पर लूट और घोटाला मचाया हुआ है, पशु चारे के लिए 2 किलो भूसा 2 मीटर पन्नी दिया जा रहा है।बेगूसराय में सबसे अधिक पंचायत मटिहानी विधानसभा का प्रभावित है यहां विधायक खुद बगडोभ गांव में पिछले 3 दिनों से राहत शिविर चालू कर रखा है यहां से रोजाना 5000 पैकेट पूरी सब्जी बनाकर बाढ़ पीड़ितों के बीच दी जा रही है।
बाईट- नरेंद्र कुमार सिंह उर्फ बोगो सिंह, विधायक जदयू मटिहानी बेगूसरायConclusion:।।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.