बेगूसराय: पप्पू यादव की गिरफ्तारी को लेकर जन अधिकार पार्टी के कार्यकर्ता गुस्से में हैं. गुरुवार को मटिहानी प्रखंड के चाक गंगा घाट पर जाप कार्यकर्ताओं ने विरोध में प्रतीकात्मक रूप से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पुतले का अंतिम संस्कार किया. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने नीतीश कुमार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
मौके पर मौजूद नेताओं ने बताया कि हमने जाप सुप्रीमो पप्पू यादव की गिरफ्तारी और संवेदनहीन, गरीब विरोधी, डबल इंजन की सरकार के मुखिया नीतीश कुमार के पुतले की अर्थी निकालकर छितरौर ढला से चाक गंगा घाट पर अंतिम संस्कार किया.
इसे भी पढ़ें: पप्पू यादव की पत्नी रंजीता ने दी 'सरकार' को चेतावनी- 'नीतीश जी आपने छेड़ा है, हम भी छोड़ेंगे नहीं'
'कोर्ट से आग्रह, पप्पू यादव को करें रिहा'
उन्होंने कहा कि हम हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट से आग्रह करते हैं कि पप्पू यादव के मामले पर संज्ञान लेते हुए जल्द से जल्द उन्हें रिहा किया जाए, नहीं तो बिहार वासियों का जनप्रतिनिधि से विश्वास खत्म हो जाएगा, क्योंकि सच को सही कहना अपराध नहीं है. सारण सांसद राजीव प्रताप रूडी को अविलंब गिरफ्तार करवाएं और पप्पू यादव को रिहा करवाएं.
इसे भी पढ़ें: दोस्त, प्रेमिका और शादी: छात्र जीवन की वो 'गलती', जिसने पप्पू यादव को 32 साल बाद पहुंचाया जेल
पप्पू यादव को जान का खतरा- जाप
मौके पर श्रमिक संघ के जिला अध्यक्ष ने कहा कि जनता दवा, एम्बुलेंस और इलाज के बिना मर रही है और नीतीश कुमार पप्पू यादव से लड़ रहे हैं. पप्पू यादव की गिरफ्तारी केवल राजनीतिक साजिश है, इसीलिए पप्पू यादव को जल्द रिहा कर दें, नहीं तो पूरे बिहार में जनआंदोलन होगा, क्योंकि पप्पू यादव की जान को खतरा हो सकता है.