ETV Bharat / state

बेगूसराय : संविदा लैब टेक्नीशियन का अनिश्चित कालीन हड़ताल, समायोजन नहीं किए जाने पर जता रहे विरोध

author img

By

Published : Aug 14, 2020, 2:27 PM IST

बेगूसराय में राज्य संघ के आह्वान पर बिहार राज्य अनुबंधित प्रयोगशाला संघर्ष समिति के बैनर तले लैब टेक्नीशियन हड़ताल पर हैं. हड़ताल कर रहें कर्मियों का कहना है कि जब तक उनकी मांगें नहीं मानी जायेगी तब तक वे हड़ताल पर डटे रहेंगे.

Indefinite strike
अनिश्चितकालीन हड़ताल

बेगूसराय: जिले में संविदा पर कार्यरत प्रयोगशाला टेक्नीशियन गुरुवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं. बिहार राज अनुबंधित प्रयोगशाला संघर्ष समिति की ओर से राज्य संघ के आह्वान पर लैब टेक्नीशियन के हड़ताल पर चले जाने से कोरोना जांच और दूसरी जांच में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. लैब टेक्नीशियन का कहना है कि उनका समायोजन बिहार कर्मचारी चयन आयोग के माध्यम से किये जाने का भरोसा दिया गया था. लेकिन बिहार कर्मचारी चयन आयोग ऐसा नहीं कर अनियमितता बरत रहा है.

लैब टेक्नीशियन का हड़ताल
राज्य संघ के आह्वान पर बिहार राज्य अनुबंधित प्रयोगशाला संघर्ष समिति के बैनर तले लैब टेक्नीशियन हड़ताल पर चले गए हैं. इस दौरान बेगूसराय सदर हॉस्पिटल में आयोजित धरना और प्रदर्शन में लैब टेक्नीशियन सरकार विरोधी नारे लगाए. इनका कहना है हम लोग लगभग 15 सालों से काम कर रहे हैं. लेकिन आज तक हमारा समायोजन नहीं किया गया. 2015 में हुए हड़ताल में उन्हे ये आश्वासन दिया गया था कि बिहार कर्मचारी चयन आयोग के माध्यम से उन्हें समायोजित किया जाएगा. लेकिन अब जब समायोजन की बारी आई. ऐसे में उन्हें बिहार से बाहर का सर्टिफिकेट का बहाना बनाकर समायोजित नहीं किया जा रहा है जो सरासर अन्याय है. जिसको लेकर विरोध किया जा रहा है.

कोरोना जांच मेंहो रही परेशानी
सदर अस्पताल के परिसर में आयोजित धरना में अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के जिला सचिव मुरारी मोहन और जिला चिकित्सा संघ के जिला मंत्री लव कुमार सिंह की ओर से धरना को संबोधित किया गया. इस मौके पर कालीका साह, प्रमोद कुमार शर्मा, नवीन कुमार चौधरी, हेमंत कुमार, विक्रम किशोर भारती, विकास कुमार मनोज कुमार परवेज अंजुम सहित दर्जनों लैब टेक्नीशियन मौजूद रहे. बता दें कि 41 लैब टेक्नीशियन के हड़ताल पर जाने से जिले में कोरोना जांच में लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

बेगूसराय: जिले में संविदा पर कार्यरत प्रयोगशाला टेक्नीशियन गुरुवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं. बिहार राज अनुबंधित प्रयोगशाला संघर्ष समिति की ओर से राज्य संघ के आह्वान पर लैब टेक्नीशियन के हड़ताल पर चले जाने से कोरोना जांच और दूसरी जांच में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. लैब टेक्नीशियन का कहना है कि उनका समायोजन बिहार कर्मचारी चयन आयोग के माध्यम से किये जाने का भरोसा दिया गया था. लेकिन बिहार कर्मचारी चयन आयोग ऐसा नहीं कर अनियमितता बरत रहा है.

लैब टेक्नीशियन का हड़ताल
राज्य संघ के आह्वान पर बिहार राज्य अनुबंधित प्रयोगशाला संघर्ष समिति के बैनर तले लैब टेक्नीशियन हड़ताल पर चले गए हैं. इस दौरान बेगूसराय सदर हॉस्पिटल में आयोजित धरना और प्रदर्शन में लैब टेक्नीशियन सरकार विरोधी नारे लगाए. इनका कहना है हम लोग लगभग 15 सालों से काम कर रहे हैं. लेकिन आज तक हमारा समायोजन नहीं किया गया. 2015 में हुए हड़ताल में उन्हे ये आश्वासन दिया गया था कि बिहार कर्मचारी चयन आयोग के माध्यम से उन्हें समायोजित किया जाएगा. लेकिन अब जब समायोजन की बारी आई. ऐसे में उन्हें बिहार से बाहर का सर्टिफिकेट का बहाना बनाकर समायोजित नहीं किया जा रहा है जो सरासर अन्याय है. जिसको लेकर विरोध किया जा रहा है.

कोरोना जांच मेंहो रही परेशानी
सदर अस्पताल के परिसर में आयोजित धरना में अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के जिला सचिव मुरारी मोहन और जिला चिकित्सा संघ के जिला मंत्री लव कुमार सिंह की ओर से धरना को संबोधित किया गया. इस मौके पर कालीका साह, प्रमोद कुमार शर्मा, नवीन कुमार चौधरी, हेमंत कुमार, विक्रम किशोर भारती, विकास कुमार मनोज कुमार परवेज अंजुम सहित दर्जनों लैब टेक्नीशियन मौजूद रहे. बता दें कि 41 लैब टेक्नीशियन के हड़ताल पर जाने से जिले में कोरोना जांच में लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.