बेगूसरायः जिले के गढ़पुरा प्रखंड क्षेत्र में शनिवार की रात एक साथ दो घरों में चोरी की घटना के बाद से ही इलाके में हड़कंप मचा हुआ है. घटना प्रखंड के सोनमा पंचायत के वार्ड नं. 06 और वार्ड नं. 09 की बताई जाती है. शनिवार यहां दो घरों में चोर करीब चार लाख के जेवरात समेत लगभग डेढ़ लाख नगदी लेकर चंपत हो गए.
इसे भी पढ़ेंः बेगूसरायः घर के लोगों को बंधक बनाकर सोने-चांदी की लूट, विरोध करने पर दुकानदार की पिटाई
सोनमा पंचायत के दो वार्डों के एक-एक घर में हुआ चोरी
मामले को लेकर बताया जाता है कि चोरी की वारदात सोनमा पंचायत के वार्ड 6 निवासी शिक्षक राजेश पाल एवं वार्ड 09 निवासी रामप्रकाश साह की पत्नी बेबी देवी के घर में हुई है. पीड़ित राजेश पाल ने बताया कि उनके पिताजी का निधन एक सप्ताह पूर्व हुआ है और वे कर्ता बने हुए थे जिसके कारण मां, बहन एवं वे कमरे में नहीं सोकर हॉल में सोये हुए थे.
पत्नी और बच्चे छत पर सोये हुए थे. इस बीच चोर दीवार चढ़कर छत की सीढ़ी के रास्ते घर मे दाखिल हुए और हॉल के बगल की गैलरी से मुख्य घर में जाने वाले गेट को बंद कर किचेन के तरफ के मुख्य घर मे दाखिल हुए और वहां से गोदरेज का लॉक खोलकर उसमें रखे नाथ, टीका, झुमका समेत करीब 8 भर सोने के जेवरात एवं डेढ़ लाख रुपया नगद लेकर फरार हो गए
वही वार्ड 9 निवासी बेबी देवी ने अपने घर के अंदर चप्पल जूता एवं कपड़े का दुकान खोला हुआ है. अधिक गर्मी होने के कारण वे लोग भी छत पर सोए हुए थे. इस बीच चोर घर में रखे 70 हजार नगद के अलावे जेवरात चोरी करके चंपत हो गए.
पुलिस कर रही है जांच
घटना की जानकारी बखरी थाना पुलिस को दी गई. जिसके बाद बखरी थाना के पुलिस पदाधिकारी दिवाकर कुमार सिंह ने सोनमा पहुंचकर मामले की तहकीकात शुरू कर दी है. उन्होंने कहा है कि दोनो परिवारों की ओर से आवेदन मिल गया है, जिसके आधार पर कार्रवाई की जै रही है.