बेगूसराय: जिला पदाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा की अध्यक्षता में नेहरू युवा केंद्र संगठन अंतर्गत गठित जिला सलाहकार समिति युवा कार्यक्रम की बैठक की गई. इस बैठक में जिला पदाधिकारी ने बताया कि समिति का मुख्य कार्य केंद्र के प्रभावी संचालन के लिए उचित कार्यक्रम नियोजन, पारदर्शिता एवं प्रबोधन के साथ निगरानी सुनिश्चित करना है.
'सामाजिक-शैक्षणिक जागरुकता में नेहरू युवा केंद्र के युवा सदस्यों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है. ये युवा सरकार द्वारा संचालित विभिन्न कार्यक्रमों एवं योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाते हैं. राज्य सरकार द्वारा क्रियान्वित जल-जीवन-हरियाली अभियान के प्रति लोगों में जागरुकता के लिए नेहरू युवा केंद्र के सदस्यों को प्रेरित करें और इसके लिए जिला प्रशासन द्वारा सभी आवश्यक सहयोग प्रदान किया जाएगा'. -जिला पदाधिकारी
'विगत वर्ष केंद्र के सदस्यों द्वारा विभिन्न कोर कार्यक्रमों के जरिए सामाजिक जागृति में योगदान किया है. इसके तहत आत्मनिर्भर भारत योजना के लिए जागरुकता के साथ-साथ युवाओं के उन्मुखीकरण, कोविड-19 जागरुकता अभियान, क्लीन-ग्रीन विलेज के तहत युवाओं को प्रशिक्षण, जल-जागरण पर युवाओं को प्रशिक्षण, विभिन्न राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय दिवसों के आयोजन, जिला युवा सम्मेलन आदि का आयोजन किया गया'- जिला युवा समन्वयक
मौके पर कई लोग मौजूद
इस अवसर पर जिला जनसंपर्क पदाधिकारी श्री भुवन कुमार, उपाधीक्षक शारीरिक शिक्षा श्री निशांत कुमार, प्रभारी पदाधिकारी विकास शाखा श्रीमती प्रीति कुमारी, शारीरिक शिक्षक श्री रंधीर कुमार, शारीरिक शिक्षक श्री विश्वजीत कुमार, जिला युवा समन्वयक, नेहरू युवा केंद्र, बेगूसराय श्री अधिकार वंशीवाल, लेखापाल श्री उमाशंकर सिंह आदि मौजूद थे.