बेगूसराय: मंसूरचक थाना क्षेत्र स्थित नया टोला वार्ड नंबर-12 अगापुर में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी. यह हत्या उसने बच्चे की चाहत में की. हालांकि घटना को अंजाम देने के बाद से वह सपरिवार फरार है.
ये भी पढ़ें- 'शराबी को जेल, माफिया को बेल, यही है नीतीश कुमार का खेल'
इस घटना को लेकर मृतका के मायके वालों ने पति सहित ससुराल वाले 4 लोगों पर हत्या का आरोप लगाया. साथ ही मंसूरचक थाने में हत्या का मामला दर्ज करवाते हुए आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की.
![Husband murdered his wife due to want a child in Begusarai](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/04:31:40:1617620500_bh-beg-01-hatya-viz-byte-10004-sd_05042021162844_0504f_1617620324_406.jpg)
2017 में ही हुई थी शादी
मृतका के भाई ने बताया कि साल 2017 में उसने अपनी बहन की शादी अगापुर निवासी रमेश कुमार के साथ बड़ी धूमधाम से करवाई थी. शादी के बाद पति-पत्नी में बच्चे को लेकर विवाद हो रहा था. उसका बहनोई उसकी बहन के साथ अक्सर मारपीट करता था. इसी बीच उसने गला दबाकर हत्या कर दी.
जांच में जुटी पुलिस
महिला की हत्या की सूचना के बाद मौक पर मंसूरचक थाना की पुलिस पहुंची. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. साथ ही मामले की छानबीन में जुट गई. पुलिस का कहना है कि प्राथमिकी दर्ज होने के बाद कार्रवाई की जा रही है. जल्द ही फरार सभी आरोपियों की गिरफ्तारी होगी.