ETV Bharat / state

Fire In Begusarai: बेगूसराय में शॉर्ट शर्किट से लगी भीषण आग, तीन घर जलकर खाक

author img

By

Published : Jan 20, 2023, 8:03 AM IST

Updated : Jan 20, 2023, 9:24 AM IST

बेगूसराय में शॉर्ट सर्किट होने से घर में आग लग गई. जिसमें करीब लाखों रुपए के सामान, जरूरी कागजात जलकर राख हो गए. स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में पानी की बौछार कर आग पर काबू पाने की कोशिश की. तब जाकर आग पर काबू पाया गया. पढ़ें पूरी खबर...

बेगूसराय में आग
बेगूसराय में आग
बेगूसराय में शॉर्ट शर्किट से लगी भीषण आग

बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय के बछवाड़ा प्रखंड क्षेत्र में बिजली के शाॅट सर्किट होने से घर में भीषण आग लग (House caught fire in Begusarai) गई. बछवाड़ा पंचायत के वार्ड संख्या 8 में गुरूवार की शाम घर में अचानक आग लगने से दो और सीमेंट की चादर वाले घरों में आग लग गई. स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में आग बुझाने के लिए पानी की बौछार की. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाया.

ये भी पढ़ें : बेगूसराय में शॉर्ट सर्किट से लगी आग, कई झोपड़ियां जलकर राख


शॉर्ट सर्किट से लगी आग: यह मामला जिले के बछवाड़ा पंचायत के भगवती स्थान का है. जहां वार्ड संख्या 8 निवासी राजेन्द्र पासवान (पिता बैंगन पासवान) के घर में गुरूवार की शाम को अचानक घर में आग लग गई. वहीं घर में रखे कई सामान, कपड़े, अनाज जलकर बर्वाद हो गए. स्थानीय लोगों के द्वारा बताया जाता है कि आग की लपटें इतनी तेज थी कि आसपास के दो और घरों में आग लग गई. पीड़ित ने बताया कि गुरूवार की शाम में घर से निकलकर बगल के भगवती स्थान पर बैठा हुआ था. उसी समय एकाएक हमारे घर में आग लग गई. जब तक मंदिर के आसपास बैठे हमारे साथ लोग कुछ समझ पाते तब तक इस आग ने दो और घरों को अपने चपेट में ले लिया.

मुआवजे की मांग की गई: पीड़ित ने बताया कि देखते ही देखते तीनों घरों के सारे सामान जलकर राख हो गए. हमारे साथ के जिस घर में आग लगी उन घरों में भी कपड़े, बर्तन,अनाज और जरूरी कागजात आदि सभी समान जलकर राख हो गए. जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंचे स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने पीड़ित परिवारों को मुआवजा देने की जिला प्रशासन से मांग की है. पीड़ितों का कहना है कि घर में अचानक आग फैलने से करीब लाखों रुपए की संपत्ति की बर्बादी हुई है. आगजनी के बाद पीड़ित परिवार के लोगों में मायूसी छाई हुई है.

"पिछले गुरूवार की शाम को घर से निकलकर बगल के भगवती स्थान पर बैठा हुआ था. उसी समय एकाएक हमारे घर में आग लग गई. जिससे घर में रखे कई सामान, कपड़े, अनाज जलकर बर्वाद हो गए. शॉर्ट सर्किट से लगी आग की लपटें इतनी तेज थी कि आसपास के दो और घरों में आग लग गई". - पीड़ित युवक

ये भी पढ़ें : बेगूसराय में शॉर्ट सर्किट से लगी आग, मुर्गा फॉर्म जलकर राख

बेगूसराय में शॉर्ट शर्किट से लगी भीषण आग

बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय के बछवाड़ा प्रखंड क्षेत्र में बिजली के शाॅट सर्किट होने से घर में भीषण आग लग (House caught fire in Begusarai) गई. बछवाड़ा पंचायत के वार्ड संख्या 8 में गुरूवार की शाम घर में अचानक आग लगने से दो और सीमेंट की चादर वाले घरों में आग लग गई. स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में आग बुझाने के लिए पानी की बौछार की. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाया.

ये भी पढ़ें : बेगूसराय में शॉर्ट सर्किट से लगी आग, कई झोपड़ियां जलकर राख


शॉर्ट सर्किट से लगी आग: यह मामला जिले के बछवाड़ा पंचायत के भगवती स्थान का है. जहां वार्ड संख्या 8 निवासी राजेन्द्र पासवान (पिता बैंगन पासवान) के घर में गुरूवार की शाम को अचानक घर में आग लग गई. वहीं घर में रखे कई सामान, कपड़े, अनाज जलकर बर्वाद हो गए. स्थानीय लोगों के द्वारा बताया जाता है कि आग की लपटें इतनी तेज थी कि आसपास के दो और घरों में आग लग गई. पीड़ित ने बताया कि गुरूवार की शाम में घर से निकलकर बगल के भगवती स्थान पर बैठा हुआ था. उसी समय एकाएक हमारे घर में आग लग गई. जब तक मंदिर के आसपास बैठे हमारे साथ लोग कुछ समझ पाते तब तक इस आग ने दो और घरों को अपने चपेट में ले लिया.

मुआवजे की मांग की गई: पीड़ित ने बताया कि देखते ही देखते तीनों घरों के सारे सामान जलकर राख हो गए. हमारे साथ के जिस घर में आग लगी उन घरों में भी कपड़े, बर्तन,अनाज और जरूरी कागजात आदि सभी समान जलकर राख हो गए. जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंचे स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने पीड़ित परिवारों को मुआवजा देने की जिला प्रशासन से मांग की है. पीड़ितों का कहना है कि घर में अचानक आग फैलने से करीब लाखों रुपए की संपत्ति की बर्बादी हुई है. आगजनी के बाद पीड़ित परिवार के लोगों में मायूसी छाई हुई है.

"पिछले गुरूवार की शाम को घर से निकलकर बगल के भगवती स्थान पर बैठा हुआ था. उसी समय एकाएक हमारे घर में आग लग गई. जिससे घर में रखे कई सामान, कपड़े, अनाज जलकर बर्वाद हो गए. शॉर्ट सर्किट से लगी आग की लपटें इतनी तेज थी कि आसपास के दो और घरों में आग लग गई". - पीड़ित युवक

ये भी पढ़ें : बेगूसराय में शॉर्ट सर्किट से लगी आग, मुर्गा फॉर्म जलकर राख

Last Updated : Jan 20, 2023, 9:24 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.