बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय में स्कूल के प्रिंसिपल ने एक छात्रा की जमकर पिटाई कर (Headmaster beat up girl student in Begusarai ) दी. पिटाई से छात्रा की हालत खराब हो गई. इसके बाद छात्रा के अभिभावक उसे स्कूल से ले गए और अस्पताल में डाॅक्टर से इलाज कराया. अभी छात्रा का घर पर ही इलाज हो रहा है. छात्रा की पिटाई का वीडियो भी वायरल हुआ है. यह वीडियो वीरपुर प्रखंड का बताया जा रहा है. इसमें एक मिडिल स्कूल के एचएम विद्यालय की एक छात्रा को बेरहमी से पीट रहे हैं. छात्रा न सिर्फ दर्द से कराह रही है बल्कि उसे स्लाइन भी चढ़ता हुआ दिखाई पड़ रहा है. मामला मध्य विद्यालय वीरपुर का बताया जा रहा है.
ये भी पढ़ेंः किशनगंज: पब्लिक स्कूल के वॉर्डन पर छात्र की बेरहमी से पिटाई का आरोप, स्कूल प्रशासन ने किया खारिज
एक पूर्जी फट जाने से की बच्ची की पिटाई : घटना के संबंध में पीड़िता छात्रा व उसके परिजनों ने बताया कि शुक्रवार को टीएलएम की पुर्जी फाड़ने से नाराज विद्यालय के एचएम ने बेरहमी से छात्रा की पिटाई कर दी. इससे उक्त छात्रा की स्थिति बिगड़ने लगी. घटना की सूचना पाकर परिजनों ने विद्यालय पहुंचकर जख्मी छात्रा को स्थानीय चिकित्सक के यहां भर्ती कराया. वहां उसका इलाज चल रहा है. उक्त छात्रा विद्यालय की आठवीं क्लास में पढ़ती है. इस घटना को लेकर ग्रामीणों में भारी आक्रोश देखा जा रहा है. पीड़ित छात्रा का नाम खुशबू खातून है.
"मेरी बेटी को सुमन सर ने मामूली सी बात पर खूब पीटा. मेरी बेटी की हालत खराब हो गई. जब हमलोग वहां पहुंचे तो उन्होंने कहा कि इसे कुछ नहीं हुआ है. स्कूल से नहीं जाने देंगे. जब हमलोगों ने कहा कि बेटी को अस्पताल ले जाएंगे तो बोले सिर पर उठा कर ले जाओ "- पीड़ित छात्रा की मां
गला दबाकर और बाल पकड़कर छात्रा को पीटाः छात्रा ने बताया कि एक पुर्जी मुझसे फट गई थी. इसी बात पर एचएम सर गुस्सा हो गए और खूब पीटा. बाल पकड़ घसीट-घसीट कर मारा. इसके बाद गला दबाते रहे और गला दबा-दबा कर मारा. वहीं पीड़िता की मां ने बताया कि स्कूल के एचएम सुमन सर मेरी बच्ची को स्कूल से जाने भी नहीं दे रहे थे. काफी कहने के बाद बच्ची को स्कूल से जाने दिया.
"हेड सर बाल पकड़कर खूब मारे. गला भी दबा दिया. मुझसे सिर्फ एक पुर्जी फट गया था. बस इसी बात पर हाथ से ही पकड़ कर खूब मारे. बाल घुमा-घुमा कर और बार-बार गला दबाकर पीटते रहे. हेड सर का नाम सुमन है" - खुशबू खातून, पीड़ित छात्रा