बेगूसराय: नगर थाना क्षेत्र के बिष्णुपुर मोहल्ला के वार्ड नंबर-42 में एक युवती ने आत्महत्या कर ली. इस घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है. फिलहाल इस मामले में आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है.
युवती ने की आत्महत्या
मृतका की पहचान नगर थाना क्षेत्र के वार्ड संख्या-42 के भगवती स्थान विष्णुपुर निवासी सुनील साह की 18 वर्षीय पुत्री रूमा कुमारी के रुप में हुई है. परिजनों ने बताया कि बुधवार की सुबह वह घर के लिए खाना बना रही थी. मृतका के पिता दुकान पर चाय पीने के लिए चले गए और मौका मिलते ही उसने घर को बंद कर आत्महत्या कर ली.
ये भी पढ़ें- भोजपुर: अटपा नहर से मिला युवक का शव, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका
जांच में जुटी पुलिस
वहीं, पड़ोसी ने घटना को लेकर बताया कि महज डेढ़ महीने में तीन युवती आत्महत्या कर चुकी हैं. लोग इस घटना को लेकर तरह-तरह की बातें कर रहे हैं. वहीं, बिना किसी विवाद के हुई आत्महत्या को लेकर पुलिस मामले की जांच कर रही है.