बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय में युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या (Girl Commits Suicide In Begusarai) कर ली है. जिले के नीमा चांदपुरा थाना क्षेत्र के चांदपुरा गांव निवासी एक युवती ने अपने पिता के इलाज और परिवार चलाने के लिए कुछ रुपये किसी फाइनेंस कम्पनी से कर्ज लिया था. जब उससे कम्पनी ने कर्ज चुकाने को कहा तब वह कर्ज चुका पाने की स्थिति में नहीं थी. उसी कारण और समाज में नाम खराब होने की वजह से फांसी लगाकर अपनी जान दे दी. वहीं सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की छानबीन में जुटी है.
ये भी पढ़ें :- रूठे भाई को मनाने के लिए बहन ने लिखा 434 मीटर लंबा खत
कैंसर से पीड़ित पिता का इलाज: जिले के चांदपुरा गांव निवासी गणेश महतो लीवर कैंसर से पीड़ित है, जिनका इलाज बरेली में चल रहा है. वहीं लाचार पत्नी भी साथ में ही रहती है. वहीं गणेश महतो की बेटी काजल कुमारी जो बीए की छात्रा थी, वह अपने पिता का इलाज और घर चलाने के खर्चे के लिए फाइनेंस कम्पनी से उधार पैसे लेकर रखी थी. जिसके बाद फाइनेंस कंपनी ने किस्त जमा करने के समय पर जमा करने को कहा तो उसके पास पैसे उपलब्ध नहीं थे. उसी किस्त से परेशान होकर और समाज के सामने बेइज्जत होने के डर से उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.
इधर, स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि युवती अपने छोटे भाई के साथ घर में रहती थी. पिता के इलाज के लिए कई किस्तों में रकम कर्ज पर ली थी. जब वह किस्त के पैसे जमा नहीं कर पाई तो कंपनी वाले उसे बार बार पैसे जमा करने के लिए प्रताड़ित करने लगे.
ये भी पढ़ेंः तीन बच्चों की मां को युवक से हुआ प्यार, ग्रामीणों ने रात के अंधेरे में पकड़ा और..
पढ़ाई पूरी करने को नहीं थे पैसे: उस युवती की पढ़ाई के लिए फॉर्म भरने के लिए भी पैसे नहीं थे. इन्हीं कारणों से युवती काजल ने रात के समय घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना की जानकारी आज सुबह तब मिली जब उसका भाई सोकर उठा तो देखा कि उसकी बहन दुपट्टे से फांसी लगाई हुई है. जिसके बाद मौके पर पहुंचकर पुलिस ने युवती के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. वहीं पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच में जुटी है.