ETV Bharat / state

गिरिराज ने बेगूसराय BJP नेताओं से की VC, कोरोना से उत्पन्न हुई समस्याओं पर की चर्चा - बिहार विधानसभा चुनाव

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि बरौनी रिफाइनरी पेट्रोकेमिकल परियोजना धरातल पर आ गई है. इसका काम शुरू हो चुका है. 15000 करोड़ का फंड दिया गया है.

giriraj singh
giriraj singh
author img

By

Published : Jun 16, 2020, 7:58 PM IST

Updated : Jun 16, 2020, 8:45 PM IST

नई दिल्ली/बेगूसराय: केंद्रीय मंत्री और बेगूसराय से बीजेपी सांसद गिरिराज सिंह ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये बैठक की. अपने क्षेत्र के बीजेपी पदाधिकारियों और वरिष्ठ नेताओं के साथ उनकी ये बैठक करीब एक घंटे तक चली, जिसमें कई मुद्दों पर चर्चा हुई.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

'बिहार विधानसभा चुनाव के लिए तैयार रहें'
गिरिराज सिंह ने बीजेपी नेताओं को बताया कि वह खुद होम क्वारंटीन में थे, क्योंकि उनके मंत्रालय के कुछ लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए. आज कल वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये ही काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि इस संकटकाल में बेगूसराय से कई फोन आए. कई लोगों ने मदद मांगी, हमने सब की हर संभव सहायता की. उन्होंने नेताओं को बिहार विधानसभा चुनाव के लिए तैयार रहने को कहा. उन्होंने कहा कि बीजेपी का जेडीयू और एलजेपी के साथ गठबंधन है. हमें गठबंधन में रहकर ही चुनाव लड़ना है. लिहाजा बेहतर तैयारी करें.

'धरातल पर आई बरौनी रिफाइनरी पेट्रोकेमिकल परियोजना'
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि 80 के दशक से पेट्रोकेमिकल्स के लिए घोषणाओं का दौर अब खत्म हो जाएगा. बरौनी रिफाइनरी पेट्रोकेमिकल परियोजना धरातल पर आ गई है. इसका काम शुरू हो चुका है. 15000 करोड़ का फंड दिया गया है. उन्होंने कहा कि बेगूसराय में एनएच का काम हो या बीहट में अंडरपास का, सब पर हमारी नजर है.

बेगूसराय में रोजाना 40 टेस्ट

बता दें कि बेगूसराय में भी कोरोना टेस्ट शुरू हो गए हैं. लगभग 40 टेस्ट हर दिन किए जा रहे हैं. मंत्री ने कहा कि जरूरत के हिसाब से जांच बढ़ाई भी जा सकती है. उन्होंने रहा कि जिले में जो लोग भी इस वायरस से संक्रमित हैं, उनका अच्छे तरीके से इलाज किया जा रहा है.

नई दिल्ली/बेगूसराय: केंद्रीय मंत्री और बेगूसराय से बीजेपी सांसद गिरिराज सिंह ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये बैठक की. अपने क्षेत्र के बीजेपी पदाधिकारियों और वरिष्ठ नेताओं के साथ उनकी ये बैठक करीब एक घंटे तक चली, जिसमें कई मुद्दों पर चर्चा हुई.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

'बिहार विधानसभा चुनाव के लिए तैयार रहें'
गिरिराज सिंह ने बीजेपी नेताओं को बताया कि वह खुद होम क्वारंटीन में थे, क्योंकि उनके मंत्रालय के कुछ लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए. आज कल वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये ही काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि इस संकटकाल में बेगूसराय से कई फोन आए. कई लोगों ने मदद मांगी, हमने सब की हर संभव सहायता की. उन्होंने नेताओं को बिहार विधानसभा चुनाव के लिए तैयार रहने को कहा. उन्होंने कहा कि बीजेपी का जेडीयू और एलजेपी के साथ गठबंधन है. हमें गठबंधन में रहकर ही चुनाव लड़ना है. लिहाजा बेहतर तैयारी करें.

'धरातल पर आई बरौनी रिफाइनरी पेट्रोकेमिकल परियोजना'
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि 80 के दशक से पेट्रोकेमिकल्स के लिए घोषणाओं का दौर अब खत्म हो जाएगा. बरौनी रिफाइनरी पेट्रोकेमिकल परियोजना धरातल पर आ गई है. इसका काम शुरू हो चुका है. 15000 करोड़ का फंड दिया गया है. उन्होंने कहा कि बेगूसराय में एनएच का काम हो या बीहट में अंडरपास का, सब पर हमारी नजर है.

बेगूसराय में रोजाना 40 टेस्ट

बता दें कि बेगूसराय में भी कोरोना टेस्ट शुरू हो गए हैं. लगभग 40 टेस्ट हर दिन किए जा रहे हैं. मंत्री ने कहा कि जरूरत के हिसाब से जांच बढ़ाई भी जा सकती है. उन्होंने रहा कि जिले में जो लोग भी इस वायरस से संक्रमित हैं, उनका अच्छे तरीके से इलाज किया जा रहा है.

Last Updated : Jun 16, 2020, 8:45 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.