ETV Bharat / state

जीत के बाद बोले गिरिराज- जनता ने क्षेत्रवाद, जातिवाद और वंशवाद को नकारा - 2019 election

बेगूसराय में चौथे चरण में 29 अप्रैल को वोट डाले गये थे. यहां मुकाबला त्रिकोणीय था. क्योंकि यहां बीजेपी से गिरिराज सिंह थे. तो वहीं राजद ने यहां तनवीर हसन को टिकट दिया था. वहीं सीपीआई ने कन्हैया कुमार को अपना उम्मीदवार बनाया था.

गिरिराज सिंह, प्रत्याशी, बीजेपी
author img

By

Published : May 23, 2019, 6:21 PM IST

बेगूसराय: 17वीं लोकसभा चुनाव की काउंटिंग चल रही है. अब तक के रूझान में बीजेपी 285 सीटों के साथ आगे है. जो पिछले चुनाव से ज्यादा है. बेगूसराय से गिरिराज सिंह चुनाव जीत चुके हैं बस औपचारिक ऐलान बाकी हैं. गिरिराज सिंह ने इस जीत को वंशवाद और जातिवाद से उपर बताया.

क्षेत्रवाद-जातिवाद पर भारी यह चुनाव
गिरिराज सिंह ने कहा कि इस बार की राजनीति में क्षेत्रवाद, जातिवाद, वंशवाद को जनता ने नकार दिया. देश के अंदर एक ही उम्मीदवार थे नरेंद्र मोदी. उन्होंने कहा कि विपक्ष की गाली को जनता ने नकार दिया. विपक्ष के पास कोई एजेंडा नहीं था.

गिरिराज सिंह, प्रत्याशी, बीजेपी

बेगूसराय की जीत
गिरिराज सिंह ने कहा कि यह जीत बेगूसराय की जीत है. उन्होंने कहा कि गरीबों की आंखों में मोदी के प्रति एक विश्वास था जिसे विपक्ष नहीं देख पाया यही उसकी नासमझी का कारण रहा. उन्होंने कहा कि बेगूसराय की धरती पर खूंनी क्रांति हुई है. लालू जी के राज में यहां सामाजिक विद्वेष हुआ.

कौन-कौन था मैदान में
बता दें कि बेगूसराय में चौथे चरण में 29 अप्रैल को वोट डाले गये थे. यहां मुकाबला त्रिकोणीय था. क्योंकि यहां बीजेपी से गिरिराज सिंह थे. तो वहीं राजद ने यहां तनवीर हसन को टिकट दिया था. वहीं सीपीआई ने कन्हैया कुमार को अपना उम्मीदवार बनाया था. जिसमें गिरिराज सिंह 3 लाख वोटों के अंतर से आगे हैं. वहीं कन्हैया कुमार दूसरे नंबर पर हैं.

बेगूसराय: 17वीं लोकसभा चुनाव की काउंटिंग चल रही है. अब तक के रूझान में बीजेपी 285 सीटों के साथ आगे है. जो पिछले चुनाव से ज्यादा है. बेगूसराय से गिरिराज सिंह चुनाव जीत चुके हैं बस औपचारिक ऐलान बाकी हैं. गिरिराज सिंह ने इस जीत को वंशवाद और जातिवाद से उपर बताया.

क्षेत्रवाद-जातिवाद पर भारी यह चुनाव
गिरिराज सिंह ने कहा कि इस बार की राजनीति में क्षेत्रवाद, जातिवाद, वंशवाद को जनता ने नकार दिया. देश के अंदर एक ही उम्मीदवार थे नरेंद्र मोदी. उन्होंने कहा कि विपक्ष की गाली को जनता ने नकार दिया. विपक्ष के पास कोई एजेंडा नहीं था.

गिरिराज सिंह, प्रत्याशी, बीजेपी

बेगूसराय की जीत
गिरिराज सिंह ने कहा कि यह जीत बेगूसराय की जीत है. उन्होंने कहा कि गरीबों की आंखों में मोदी के प्रति एक विश्वास था जिसे विपक्ष नहीं देख पाया यही उसकी नासमझी का कारण रहा. उन्होंने कहा कि बेगूसराय की धरती पर खूंनी क्रांति हुई है. लालू जी के राज में यहां सामाजिक विद्वेष हुआ.

कौन-कौन था मैदान में
बता दें कि बेगूसराय में चौथे चरण में 29 अप्रैल को वोट डाले गये थे. यहां मुकाबला त्रिकोणीय था. क्योंकि यहां बीजेपी से गिरिराज सिंह थे. तो वहीं राजद ने यहां तनवीर हसन को टिकट दिया था. वहीं सीपीआई ने कन्हैया कुमार को अपना उम्मीदवार बनाया था. जिसमें गिरिराज सिंह 3 लाख वोटों के अंतर से आगे हैं. वहीं कन्हैया कुमार दूसरे नंबर पर हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.