बेगूसराय: पशुपालन, डेयरी और मत्स्य पालन मंत्री गिरिराज सिंह ने अपनी सांसद निधि से स्टार्टअप इंडिया प्रोग्राम के तहत बरौनी डेयरी के माध्यम से साइलेज बनाने के लिए सौगात दी है. मंत्री ने साइलेज और उसकी मशीन खरीदने के लिए 25 लाख रुपये दिये हैं. पीएम मोदी ने नई तकनीक के माध्यम से किसानों की आय दोगुनी करने के लक्ष्य को पूरा करने के तहत किसानों के उत्पाद का वैल्यू एडिशन और सही दाम के लिए अनेक प्रयास किए हैं.
पशुपालकों को मिली सौगात
वहीं, इसके तहत स्टार्टअप प्रतियोगिता आयोजित की गई थी और जिसके अच्छे परिणाम आए. स्टार्टअप के तहत 20 लाख रुपए की लागत से साइलेज बनाने के लिए मशीन बनाई गई और उसका पहला स्थान आया है. इसके बाद गिरिराज सिंह ने अपने सांसद निधि से बरौनी दुग्ध संघ को साइलेज बनाने के लिए निधि देने की अनुशंसा की है. गिरिराज सिंह ने सोमवार को बताया कि मक्का के साइलेज की गुणवत्ता बहुत अच्छी है और बेगूसराय और उसके आस-पास का इलाका मक्का के लिए जाना जाता है. किसान साल में तीन बार फसल काट सकते हैं. इस फसल चक्र को प्रोत्साहित कर चारा उगाने वाले किसानों की आय में बढ़ोतरी की जा सकती है.
पशु नस्ल सुधार कार्यक्रम की शुरुआत
मंत्री ने कहा कि दुग्ध संघ किसान से फसल खरीदेगी और उसका साइलेज बनाकर दोबारा किसानों को वापस किया जा सकेगा. इसके पहले भी सेक्स शॉर्ट्स सीमेन और पशु नस्ल सुधार कार्यक्रमों के लिए 25 लाख रुपया दिया था. वहीं, अब फिर से किसानों के जीवन स्तर में सुधार और उसके बेहतर फसल उपयोग के लिए 25 लाख रुपये दिये गए हैं. जिससे किसान फसल चक्र बढ़ाकर ज्यादा लाभ उठा सकते हैं.