बेगूसरायः बिहार के बेगूसराय में धार्मिक स्थल में तोड़फोड़ की घटना को लेकर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने नीतीश कुमार पर निशाना साधा. इसके साथ ही उन्होंने दलित महिला पर पेशाब करने के मामले पर भी बयान दिया. कहा कि बिहार में कानून का राज खत्म हो गया है. नीतीश कुमार हिंदुओं को जाति में बांटना चाहते हैं. इस दौरान उन्होंने पंडिय दीनदयाल की जयंती समारोह में शामिल होने पर भी नीतीश कुमार की मंशा को बताया.
यह भी पढ़ेंः Bihar News: धार्मिक स्थल में तोड़फोड़ के बाद बवाल, बोले गिरिराज- 'हमारी सहिष्णुता को लाचारी समझ लिया है'
बेगूसराय की घटना काफी दुखदः केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने बेगूसराय की घटना को काफी दुखद बताया. उन्होंने कहा कि वहां 12 घंटे तक प्रशासन ने कोई कार्रवाई नहीं की. बेकसूर लोगों को फुटेज देख-देख कर गिरफ्तार किया जा रहा है. मेरा दर्द है, अगर हिंदू होना अपराध है तो मैं भी एक अपराधी हूं. मैं भी वहां गया था, मुझे भी पकड़ो. विधायक भी वहां थे उन्हें भी पकड़ो. डराना धमकाना बंद करो. ये नीतीश कुमार की चाल है. बिहार में हिन्दुओं को बांटना चाहते हैं.
''जो हमारी बिहार सरकार है, हमारी परवाह नहीं करती है. उनका काम है कि इन्हें जात में बांटों और वोट लो. इसलिए अब जागने का समय आ गया है, नहीं तो ये लोग बर्बाद कर देंगे. हमारी अपील है कि युवा हिन्दुओं से अब जागने का समय आ गया है.'' - गिरिराज सिंह, केन्द्रीय मंत्री
पेशाब कांड पर गिरिराज सिंहः इस दौरान गिरिराज सिंह ने पटना में पेशाब कांड को लेकर भी नीतीश कुमार पर निशाना साधा. गिरिराज सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार की सरकार में कानून का राज खत्म हो गया है. जिस तरीके से दलित महिला के साथ ऐसी घटना को अंजाम दिया गया है, इससे साफ है कि बिहार में कानून राज का परिभाषा बदल गया है. बिहार में अपराधी बेखौफ हो गए हैं, यही कानून राज का परिभाषा है.
"बिहार सरकार ने कानून का राज का परिभाषा बदल दिया है. इसका परिभाषा यही है कि यहां अपराधी बेखौफ हों. दलित महिला के साथ घटना घटी है. यह कानून पर एक तमाचा है. नीतीश कुमार की सरकार के ऊपर एक तमाचा है." - गिरिराज सिंह, केन्द्रीय मंत्री
बिहार में दो घटना पर सियासतः बता दें कि बेगूसराय के खातोपुर में शुक्रवार की रात एक धार्मिक स्थल में तोड़फोड़ की गई थी. इसके बाद से स्थानीय लोगों में आक्रोश है. वहीं दूसरी ओर पटना जिले के खुरुसरुपुर थाना क्षेत्र में एक दलित महिला के साथ मारपीट कर उसके ऊपर पेशाब कर दिया. इन दो घटना को लेकर बिहार में सिसायत तेज हो गई है. खासकर बेगूसराय की घटना को लेकर कार्रवाई पर सवाल उठने लगा है. भाजपा का मानना है कि पुलिस निर्दोष के खिलाफ कार्रवाई कर रही है.
पंडित दीनदयाल की जयंती पर सियासतः इधर गिरिराज ने नीतीश कुमार पर निशाना साधा. सोमवार को सीएम नीतीश कुमार पंडित दीनदयाल की जयंती कार्यक्रम में शामिल हुए. गिरिराज सिंह ने नीतीश कुमार की मंशा को बता दिया. कहा कि नीतीश कुमार राजद और महागठबंधन को डराने का काम करते हैं. इंडिया में अब तक नीतीश कुमार को संयोजक नहीं बनाया गया है, इसलिए वे अपने दल को डरा रहे हैं कि मैं भाजपा में चला जाउंगा, लेकिन उनके लिए यहां के रास्ते हमेशा के लिए बंद हैं.
"नीतीश कुमार दीनदयाल उपाध्याय जी को माल्यार्पन करने कम और राजद को डराने के लिए ज्यादा गए हैं. वे महागठबंधन को डराने गए हैं कि तुम हमें अभी तक संयोजक नहीं बनाए हो. नीतीश कुमार फिर से पुरानी गीत 'मैं मायके चली जाउंगी तुम देखते रहिओ.' से डरा रहे हैं, लेकिन नीतीश कुमार के लिए मायके (भाजपा) का दरवाजा और खिड़की हमेशा के लिए बंद है." - गिरिराज सिंह, केन्द्रीय मंत्री
राहुल गांधी पर भी निशानाः उन्होंने इस दौरान संजय राउत के बयान पर भी निशाना साधा. दरअसल, संजय राउत ने कहा था कि 'राहुल गांधी बड़े नेता ओ गए हैं, जहां से जुनाव लड़ेंगे जीत जाएंगे.' इस बयान को लेकर ओवैसी ने भी राहुल गांधी को चुनाती थी. इसपर संजय राउत ने कहा कि ओवैसी भाजपा वाले को चुनौती दें राहुल गांधी को नहीं. इसपर गिरिराज ने कहा कि राहुल गांधी अमेठी से तो हार गए और केरल से चुनाव लड़ने चले गए. मेरा सलाह है कि उन्हें मुंबई से भी चुनाव लड़ा दिया जाए.