नई दिल्ली/बेगूसराय: सोमवार रात विकासपुरी इलाके में एक व्यवसायी से लूटपाट की घटना हुई. जिसके बाद बदमाशों ने व्यापारी को बेहोश कर सिंघु बॉर्डर इलाके में छोड़ दिया और एसयूवी कार लेकर फरार हो गए. बेगूसराय से पुलिस ने इसे बरामद किया है.
ये भी पढ़ें - राजधानी पटना में एक शख्स को अपराधियों ने मारी दो गोली, मौत
गाजियाबाद के व्यवसायी से विकासपुरी में लूट
सोमवार रात गाज़ियाबाद के व्यवसायी अनंत विश्वकर्मा किसी काम से ख्याला आये थे और देर रात वे केशोपुर मंडी की तरफ से आ रहे थे. इसी दौरान एसयूवी रोककर टॉयलेट करने लगे. तभी बदमाशों ने घेर लिया और उन्हें जबरन कार में बिठाकर ले गए. साथ ही उनसे मोबाइल, पैसे, कार्ड, चेन सब लूट लिया. उनके कार्ड से पिन लेकर एटीएम से पैसे निकलवाये. इसके बाद वे व्यवसायी को चॉक लगाकर बेहोश कर दिया और उसे सिंघु बॉर्डर इलाके में खेतों में फेंक दिया. जब होश आया तो किसी राहगीर की मदद से फोन कर पुलिस को सूचना दी. व्यवसायी के अनुसार जब उन्होंने विकासपुरी थाना फोन किया तो मदद की बजाय उल्टे धमकी दी गयी, फिलहाल पुलिस जांच में जुटी है.
बिहार के बेगूसराय में मिली कार
हालांकि अबतक विकासपुरी पुलिस को बदमाशों का कोई सुराग नहीं मिला है लेकिन व्यवसायी अनंत विश्वकर्मा की एसयूवी कार बिहार के बेगूसराय जिले की पुलिस ने बरामद की है.फिलहाल पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी है.