बेगूसरायः जिले में आपराधिक घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है. ताजा मामला नगर थाना इलाके का है जहां एक दोस्त ने दोस्त को गोली मार दी. घायल को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां मंगलवार की देर मौत हो गई. पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है.
ये भी पढ़ें: बेगूसराय: संदिग्ध हालत में मिली अज्ञात युवक की लाश
बहू भोज में जाने के दौरान मारी गोली
घटना नगर थाना के ज्ञान भारती स्कूल के पास की है. जानकारी के मुताबिक मंगलवार को युवक बहू भोज में शामिल होने जा रहा था. इसी दौरान रास्ते में दोस्त ने ही युवक की गोली मारकर हत्या कर दी. मृतक की पहचान साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के साहेबपुर कमाल वार्ड संख्या 1 निवासी कन्हैया लाल साह के 21 वर्षीय पुत्र सन्नी कुमार के रूप में की गई है. वहीं, घटना के सूचना के बाद परिजनों का रो- रोकर बुरा हाल है.
इसे भी पढ़ें: ताड़ के पेड़ से गिर कर एक व्यक्ति की मौत
पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी में जुटी
हत्या की खबर मिलते ही नगर थाने की पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. वहीं, पुलिस ने बताया कि घटना के कारणों का अबतक पता नहीं चल सका है. आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है.