बेगूसराय: जिले के बछवाड़ा में करंट लगने से 4 बच्चे गंभीर रूप से झुलस गए. जिन्हें आनन-फानन में निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया. वहीं, इस घटना में घायल एक बच्चे की हालत चिंताजनक बनी हुई है.
यह भी पढ़ें: बेगूसरायः चारा मशीन में करंट आने से पशुपालक की मौत
बिजली की तार के चपेट में आए बच्चे
घटना के संबंध में बताया जाता है कि बछवारा गांव में एक परिवार द्वारा मुंडन का कार्यक्रम का आयोजन था. जिसके चलते परिजन बस से गांव आए हुए थे. उसी बस पर चारों बच्चे सामान बांधने के चढ़ गए, जिस कारण वे बस के ऊपर से गुजर रही बिजली की तार के चपेट में आ गए.
कंरट के तेज झटकों से वे बस से नीचे गिर गये. बिजली के करंट से झुलसे बच्चों को परिजनों ने अस्पताल में भर्ती करवाया. जहां एक बच्चे की हालत चिंताजनक बनी हुई है.
वहीं, घटना पर स्थानीय लोगों का कहना है कि बिजली विभाग की लापरवाही कारण इस तरह की घटना हुई है. बिजली के तार के बहुत नीचे होने के कारण यह हादसा हुआ है.
घटना में घायल बच्चों की पहचान पीयूष कुमार, आदित्य कुमार, रोशन कुमार, विवेक कुमार के रूप में की गई है.