बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय सदर अस्पताल में इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड, बरौनी रिफायनरी के सौजन्य से बच्चों के (Foundation Stone Of Children Ward In Begusarai) लिए 50 बेड सुसज्जित वार्ड बनाया जा रहा है. जिसका गुरुवार को केंद्रीय मंत्री सह बेगूसराय सांसद गिरिराज सिंह (Union Minister Giriraj Singh) ने शिलान्यास किया है. इस दौरान नगर विधायक कुंदन सिंह, सिविल सर्जन प्रमोद कुमार सिंह, बरौनी रिफाइनरी के ईडी शुक्ला मिस्त्री, डीपीएम शैलेश चंद्र समेत अन्य लोग मौजूद थे.
ये भी पढ़ें- CM से सुरक्षा की गुहार लगाने वाले स्वर्ण व्यवसायी प्रमोद पोद्दार ने उठाया हथियार, कहा- सरकार से आशा रखना बेकार
शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि, इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड, बरौनी रिफाइनरी के सौजन्य से बच्चों के लिए 50 बेड का सुसज्जित बाल वार्ड का निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया है. जो कि बेगूसराय के स्वास्थ्य सेवा में मील का पत्थर साबित होगा. हमें चिंता थी कि, कोरोना के थर्ड वेब अगर बच्चों पर इसका प्रभाव पड़ता है तो हमारे पास उसकी कोई व्यवस्था नहीं थी. अब यह अस्पताल मई 2022 में बनकर तैयार हो जाएगा, जिससे यहां के लोगों को फायदा मिलेगा और बच्चों का बेहतर तरीके से इलाज हो पाएगा.
इस दौरान गिरिराज सिंह ने बताया कि, अस्पताल बनने में विलंब जरूर हुआ पर बेगूसराय जिला अस्पताल में बेड, ऑक्सीजन, आईसीयू और वेंटीलेटर सभी की व्यवस्था है. जिससे बेगूसराय अपने आप में सुरक्षित महसूस कर रहा है. इस दौरान गिरिराज सिंह ने कहा कि, भगवान न करें कि इसकी जरूरत पड़े पर किसी भी आपदा से लड़ने के लिए हम पूरी तरह से सक्षम है. शिलान्यास कार्यक्रम में नगर विधायक कुंदन सिंह भी शामिल हुए थे.
ये भी पढ़ें- RRB/NTPC बवाल: रिजल्ट में धांधली से धधक रहा बिहार या कोई साजिश? एक क्लिक में जानें सबकुछ
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP