बेगूसरायः जिले के मुफ्सिल थाना क्षेत्र के मोहनपुर और खम्हार इलाके में उस समय सनसनी फैल गई जब सुबह शौच के लिए जा रहे कुछ लोगों ने एक अज्ञात युवक का शव को सड़े-गले अवस्था में देखा. आनन-फानन में लोगों ने इसकी सूचना मुफ्सिल थाना को दी. बाद में मुफ्सिल थाने की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में कर लिया. फिर शव के पहचान के लिए जनप्रतिनिधियों की ओर से इलाके में पुलिस ने इसका संदेश भिजवाया.
गांव के ही दो लोगों पे शक
शव की पहचान खम्हार निवासी परमानंद सिंह के पुत्र प्रकाश कुमार के रूप में हुई है. परिजनों ने बताया शुक्रवार की शाम को ही प्रकाश घर से निकला था फिर वापस नहीं आया. परिजनों ने गांव के ही दो लोग, दीपक सिंह और चंदन सिंह पर हत्या का आरोप लगाया है. परिजनों के अनुसार शुक्रवार की शाम में इन लोगों ने ही प्रकाश को बुलाया था और उसके बाद से वह वापस घर नहीं लौटा.
दोनों आरोपी गिरफ्त में, पूछताछ जारी
फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और शक की तर्ज पर दीपक सिंह और चंदन सिंह को हिरासत में ले लिया है. पुलिस अभी दोनों से पूछताछ कर रही है. अब जांच के बाद ही पता चल पाएगा कि इस आखिर हत्या की सच्चाई क्या है.