बेगूसरायः बछवाड़ा प्रखंड में स्थापित पीएचसी की बदहाली को लेकर पूर्व विधायक ने गंभीर सवाल खड़े किए हैं. पीएचसी का निरीक्षण करने पहुंचे पूर्व विधायक ने आरोप लगाया है कि इस पीएससी में न तो स्पेशलिस्ट डॉक्टर है न ही सर्जन हैं. इतना ही नहीं अवधेश राय ने यहां मिलने वाली दवाओं को भी अनुपयोगी करार दिया है.
'भगवान भरोसे ही चल रहा अस्पताल'
बछवाड़ा के पूर्व विधायक और सीपीआई नेता अवधेश राय ने आरोप लगाया है कि ये अस्पताल भगवान भरोसे ही चल रहा है. उनका कहना है कि इस अस्पताल के किसी भी विभाग में डॉक्टर नहीं है. ना ही महिला चिकिसक और न ही कोई सर्जन है. इतना ही नहीं क्षमता के हिसाब से नर्स भी नहीं है. यहां मिलने वाली दवा भी अनुपयोगी है.
'2 नर्सों के सहारे बछवाड़ा का पीएचसी'
सीपीआई नेता ने बताया कि इस पीएचसी में कम से कम 25 डॉक्टरों की नियुक्ति और 85 नर्सों की नियुक्ति होनी चाहिए. लेकिन मात्र 2 नर्सों के सहारे बछवाड़ा का पीएचसी संचालित हो रहा है. जहां नर्सिंग और ऑपरेशन की कोई सुविधा बहाल नहीं है. उन्होंने स्पष्ट तौर पर कहा कि बछवाड़ा पीएचची स्वास्थ व्यवस्था की बदहाली का नमूना है.