ETV Bharat / state

'स्वास्थ्य व्यवस्था की बदहाली का नमूना है बछवाड़ा PHC' - Former mla awadhesh Rai

अवधेश राय का कहना है कि बछवाड़ा पीएचची में किसी भी विभाग में डॉक्टर नहीं है. यहां ना तो महिला चिकिसक है और न ही कोई सर्जन है.

अवधेश राय, पूर्व विधायक
author img

By

Published : Oct 16, 2019, 12:37 PM IST

बेगूसरायः बछवाड़ा प्रखंड में स्थापित पीएचसी की बदहाली को लेकर पूर्व विधायक ने गंभीर सवाल खड़े किए हैं. पीएचसी का निरीक्षण करने पहुंचे पूर्व विधायक ने आरोप लगाया है कि इस पीएससी में न तो स्पेशलिस्ट डॉक्टर है न ही सर्जन हैं. इतना ही नहीं अवधेश राय ने यहां मिलने वाली दवाओं को भी अनुपयोगी करार दिया है.

begusarai
पूर्व विधायक अवधेश राय व अन्य

'भगवान भरोसे ही चल रहा अस्पताल'
बछवाड़ा के पूर्व विधायक और सीपीआई नेता अवधेश राय ने आरोप लगाया है कि ये अस्पताल भगवान भरोसे ही चल रहा है. उनका कहना है कि इस अस्पताल के किसी भी विभाग में डॉक्टर नहीं है. ना ही महिला चिकिसक और न ही कोई सर्जन है. इतना ही नहीं क्षमता के हिसाब से नर्स भी नहीं है. यहां मिलने वाली दवा भी अनुपयोगी है.

बयान देते पूर्व विधायक अवधेश राय

'2 नर्सों के सहारे बछवाड़ा का पीएचसी'
सीपीआई नेता ने बताया कि इस पीएचसी में कम से कम 25 डॉक्टरों की नियुक्ति और 85 नर्सों की नियुक्ति होनी चाहिए. लेकिन मात्र 2 नर्सों के सहारे बछवाड़ा का पीएचसी संचालित हो रहा है. जहां नर्सिंग और ऑपरेशन की कोई सुविधा बहाल नहीं है. उन्होंने स्पष्ट तौर पर कहा कि बछवाड़ा पीएचची स्वास्थ व्यवस्था की बदहाली का नमूना है.

बेगूसरायः बछवाड़ा प्रखंड में स्थापित पीएचसी की बदहाली को लेकर पूर्व विधायक ने गंभीर सवाल खड़े किए हैं. पीएचसी का निरीक्षण करने पहुंचे पूर्व विधायक ने आरोप लगाया है कि इस पीएससी में न तो स्पेशलिस्ट डॉक्टर है न ही सर्जन हैं. इतना ही नहीं अवधेश राय ने यहां मिलने वाली दवाओं को भी अनुपयोगी करार दिया है.

begusarai
पूर्व विधायक अवधेश राय व अन्य

'भगवान भरोसे ही चल रहा अस्पताल'
बछवाड़ा के पूर्व विधायक और सीपीआई नेता अवधेश राय ने आरोप लगाया है कि ये अस्पताल भगवान भरोसे ही चल रहा है. उनका कहना है कि इस अस्पताल के किसी भी विभाग में डॉक्टर नहीं है. ना ही महिला चिकिसक और न ही कोई सर्जन है. इतना ही नहीं क्षमता के हिसाब से नर्स भी नहीं है. यहां मिलने वाली दवा भी अनुपयोगी है.

बयान देते पूर्व विधायक अवधेश राय

'2 नर्सों के सहारे बछवाड़ा का पीएचसी'
सीपीआई नेता ने बताया कि इस पीएचसी में कम से कम 25 डॉक्टरों की नियुक्ति और 85 नर्सों की नियुक्ति होनी चाहिए. लेकिन मात्र 2 नर्सों के सहारे बछवाड़ा का पीएचसी संचालित हो रहा है. जहां नर्सिंग और ऑपरेशन की कोई सुविधा बहाल नहीं है. उन्होंने स्पष्ट तौर पर कहा कि बछवाड़ा पीएचची स्वास्थ व्यवस्था की बदहाली का नमूना है.

Intro:बेगुसराय जिला के बछवाड़ा प्रखंड में स्थापित पीएससी की बदहाली को लेकर पूर्ब विधायक ने गंभीर सवाल खड़े किए हैं । मंगलवार को पीएसी का निरीक्षण करने पहुंचे पूर्व विधायक ने आरोप लगाया है कि इस पीएससी में न तो स्पेशलिस्ट डॉक्टर है न ही सर्जन है । इतना ही नही अवधेश राय ने यहाँ मिलने वाली दवा को भी अनुपयोगी करार दिया है ।ऐसे में लोगों के स्वास्थ्य सुबिधा भगवान के भरोसे चल रही है।
Body:
सरकार की ओर से लोगों को स्वास्थ्य सुविधा देने के बड़े-बड़े दावे किए जाते हैं पर जमीनी हकीकत कुछ और ही है । इस सिलसिले में बछवारा के पूर्व विधायक और सीपीआई नेता अवधेश राय ने आरोप लगाया है कि ये अस्पताल भगवान भरोशे चल रहा है । अवधेश राय का कहना है कि इस अस्पताल में न तो विभाग बार डॉक्टर है ना ही कोई महिला चिकिसक और न ही कोई सर्जन । इतना ही नही छमता के हिसाब से नर्स भी नही है । पूर्व विधायक अबधेश राय ने कहा है कि यहां मिलने वाले दवा भी अनुपयोगी है । पूर्ब विधायक ने बताया कि इस पीएससी में कम से कम 25 डॉक्टरों की नियुक्ति और 85 नर्सों की नियुक्ति होनी चाहिए । पर मात्र 2 नर्सों के सहारे बछवारा का पीएससी संचालित हो रहा है । जहा नसिंग और ऑपरेशन की कोई सुविधा बहाल नही है ।अवधेश राय का कहना है कि यहां तकरीबन ढाई सौ पेसेंट आउट डोर में अपना इलाज कराने आते हैं। पूर्ब बिधायक ने अस्पताल के संबंध में कहा कि , इस अस्पताल में बिरानी छाई रहती है जैसे लगता ही नही है कि ये कोई अस्पताल है। पूर्ब बिधायक ने स्पष्ट तौर पर कहा है कि बछवाड़ा पीएसची स्वास्थ चिकित्सा के बदहाली का नमूना है।
बाइट - अबधेश राय - पूर्ब विधायक बछवाराConclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.