बेगूसरायः बढ़ते अपराध और बक्सर कांड पर भड़के पूर्व सैनिक संघ के लोगों ने शहर के मुख्य मार्गों पर आक्रोश मार्च निकाला. इस दौरान पूर्व सैनिकों ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि अभी भी हम हथियार चलाना नहीं भूले हैं. हमे अपनी रक्षा करनी आती है. मार्च में शामिल लोगों ने कहा कि सरकार अपराध पर लगाम लगाए और बक्सर कांड के दोषियों पर कार्रवाई करे.
पूर्व सैनिक ने जताया विरोध
बेगूसराय में पूर्व सैनिक संघ के जरिए बिहार में बढ़ते अपराध और बक्सर में पूर्व सैनिक के पुत्र आशीष के अपहरण व हत्या के विरोध में कैंडल मार्च निकाला गया. सैनिक संघ के सदस्यों में आक्रोश है कि बक्सर पुलिस को कई बार सूचना देने के बावजूद पुलिस ने ठोस कार्रवाई नहीं की. जिस वजह से पूर्व सैनिक गजेंद्र तिवारी के पुत्र आशीष कुमार की हत्या कर दी गई .
'हाथ पर हाथ धरे बैठी रही पुलिस'
पूर्व सैनिकों का कहना है कि अपहरण के बाद अपहर्ता लगातार फिरौती मांगते रहे. लेकिन पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी रही. जिस कारण ही आशीष की सड़ी गली अवस्था में लाश मिली. सैनिक संघ के लोगों ने बिहार सरकार से मांग कि है कि हत्यारों की गिरफ्तारी हो और उसे फांसी की सजा दी जाए.
-
#मुजफ्फरपुर: बेखौफ अपराधियों ने पिकअप चालक पर चलाई गोली, बाल-बाल बची जान#BiharNews #ETVbharat
— ETV Bharat Bihar (@etvbharatbihar) August 27, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
https://t.co/s5dhhtvQE7
">#मुजफ्फरपुर: बेखौफ अपराधियों ने पिकअप चालक पर चलाई गोली, बाल-बाल बची जान#BiharNews #ETVbharat
— ETV Bharat Bihar (@etvbharatbihar) August 27, 2019
https://t.co/s5dhhtvQE7#मुजफ्फरपुर: बेखौफ अपराधियों ने पिकअप चालक पर चलाई गोली, बाल-बाल बची जान#BiharNews #ETVbharat
— ETV Bharat Bihar (@etvbharatbihar) August 27, 2019
https://t.co/s5dhhtvQE7
शहीद स्मारक पर जलाया गया कैंडल
पूर्व सैनिकों ने ये भी कहा कि वो आज भी अपनी रक्षा करने में सक्षम हैं. हथियार छोड़ा है लेकिन चलाना नहीं भूले हैं. कैंडल मार्च के बाद लोगों ने शहीद स्मारक पर कैंडल जलाया और बिहार सरकार और पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.