ETV Bharat / state

बेगूसराय में बाढ़ का कहर, सड़क बहने से कई गांवों से संपर्क टूटा - crops destroyed in fields

रामदीरी, महाजी, भावनंदपुर और लभरचक गांव का संपर्क पूरी तरह से खत्म हो चुका है. पूरा इलाका जलमग्न हो गया है. गंगा की तेज धार के कारण यहां नाव चलाना भी मुश्किल है. ऐसे में लोगों को अवागमन में भी काफी परेशानी हो रही है.

बेगूसराय में बाढ़
author img

By

Published : Aug 23, 2019, 8:01 AM IST

बेगूसराय: जिले में बाढ़ का कहर जारी है. हजारों लोग इसकी चपेट में हैं. सबसे ज्यादा भयावह स्थित मटिहानी प्रखंड के रामदीरी इलाके की है. यहां के लोगों को जान माल की क्षति होने की चिंता सता रही है. बेगुसराय से इस गांव को जोड़ने वाली एक मात्र सड़क भी गंगा की तेज धारा में बह गई है. इस कारण कई गांवों का संपर्क एक-दूसरे से टूट चूका है.

जानकारी देते बाढ़ पीड़ित

रामदीरी, महाजी, भावनंदपुर और लभरचक गांव का संपर्क पूरी तरह से खत्म हो चुका है. पूरा इलाका जलमग्न हो गया है. गंगा की तेज धार के कारण यहां नाव चलाना भी मुश्किल है. ऐसे में लोगों को अवागमन में भी काफी परेशानी हो रही है. सड़क टूट जाने से बच्चों की पढ़ाई भी बाधित हो रही है. अगर किसी की तबीयत खराब हो जाये तो उसे अस्पताल ले जाने में भी काफी समस्या है.

begusarai
पूरा इलाका जलमग्न

तेज धार में बह गई सड़क
गंगा का जलस्तर दिन-ब-दिन बढ़ते जा रहा है. तेज कटाव से लोगों को अपने घर के जमींनदोज होने का भय सता रहा है. कहीं बांध पर पानी का दवाव तो कहीं उफनती गंगा की आगोश में पूल पुलिया और महत्वपूर्ण सड़कें जमींदोज होती जा रही हैं. इस भयावह स्थिति में लोगों को सबसे अधिक खतरा गंगा के कटाव से है.

begusarai
गंगा की तेज धार में नाव चलाना भी मुश्किल

खेतों में लगी फसलें भी नष्ट
मटिहानी प्रखंड में लगभग 50 हजार की आबादी फंसी हुई है. खेतों में पानी घूस गया है. सारी फसल नष्ट हो गई है. मवेशियों के लिये चारे की भी समस्या उत्पन्न हो गई है. ऐसे में लोग खुद को लाचार और मजबूर समझ रहे हैं. प्रशासन की ओर से भी इन्हें कोई मदद नहीं दी जा रही है. जैसे-तैसे ये लोग अपना गुजर बसर कर रहे हैं.

बेगूसराय: जिले में बाढ़ का कहर जारी है. हजारों लोग इसकी चपेट में हैं. सबसे ज्यादा भयावह स्थित मटिहानी प्रखंड के रामदीरी इलाके की है. यहां के लोगों को जान माल की क्षति होने की चिंता सता रही है. बेगुसराय से इस गांव को जोड़ने वाली एक मात्र सड़क भी गंगा की तेज धारा में बह गई है. इस कारण कई गांवों का संपर्क एक-दूसरे से टूट चूका है.

जानकारी देते बाढ़ पीड़ित

रामदीरी, महाजी, भावनंदपुर और लभरचक गांव का संपर्क पूरी तरह से खत्म हो चुका है. पूरा इलाका जलमग्न हो गया है. गंगा की तेज धार के कारण यहां नाव चलाना भी मुश्किल है. ऐसे में लोगों को अवागमन में भी काफी परेशानी हो रही है. सड़क टूट जाने से बच्चों की पढ़ाई भी बाधित हो रही है. अगर किसी की तबीयत खराब हो जाये तो उसे अस्पताल ले जाने में भी काफी समस्या है.

begusarai
पूरा इलाका जलमग्न

तेज धार में बह गई सड़क
गंगा का जलस्तर दिन-ब-दिन बढ़ते जा रहा है. तेज कटाव से लोगों को अपने घर के जमींनदोज होने का भय सता रहा है. कहीं बांध पर पानी का दवाव तो कहीं उफनती गंगा की आगोश में पूल पुलिया और महत्वपूर्ण सड़कें जमींदोज होती जा रही हैं. इस भयावह स्थिति में लोगों को सबसे अधिक खतरा गंगा के कटाव से है.

begusarai
गंगा की तेज धार में नाव चलाना भी मुश्किल

खेतों में लगी फसलें भी नष्ट
मटिहानी प्रखंड में लगभग 50 हजार की आबादी फंसी हुई है. खेतों में पानी घूस गया है. सारी फसल नष्ट हो गई है. मवेशियों के लिये चारे की भी समस्या उत्पन्न हो गई है. ऐसे में लोग खुद को लाचार और मजबूर समझ रहे हैं. प्रशासन की ओर से भी इन्हें कोई मदद नहीं दी जा रही है. जैसे-तैसे ये लोग अपना गुजर बसर कर रहे हैं.

Intro:बेगुसराय में भी बाढ़ का कहर जारी है जिसकी चपेट में हज़ारों।लोग आ चुके है ।।सबसे ज्यादा भयाबह स्थित मटिहानी प्रखंड के रामदीरी , इलाके की है जहाँ के लोगो को जान माल का खतरा सता रहा है । बेगुसराय से इस गावँ को जोड़ने वाली इलाके की लाइफ लाइन मुख्य सड़क को गंगा की तेज धार ने अपनी आगिश में समा लिया है । जिससे रामदीरी महाजी,भावनंदपुर, और लभरचक गावँ का संपर्क पूरी तरह से खत्म हो चुका है ।।गंगा की तेज धार के कारण यह नाव चलना भी मुश्किल है जिसके कारण इस पार के लोग उस पार और उस पार के लोग इस पार नही आ पनरह है ।।इस भयाबह स्थित के बाबजूद गंगा का जल अस्तर तेजी से बढ़ रहा है जिससे पूरा इलाका जलमग्न हो चुका है । जाल माल की समस्या के बीच मिट्टी के तेज कटाव से लोगो को अपने घर के जमींनदोज होने का भय सता रहा है ।


Body:देश के बिभिन्य हिस्सों में बाढ़ का कहर जहा तबाही मचा रहा है वही अब बेगुसराय भी अब इससे अछूता नही रहा । कही बांध पर पानी का दवाव तो कही उफनती गंगा की आगोश में पूल पुलिया और महत्वपूर्ण सड़के जमींदोज होती जा रही है । इस भयाबह स्थिति में।लोगो को सबसे अधिक खतरा गंगा के कटाव से उत्पन्न हो रहा है । क्यों कि जिस गति से गंगा का कटाव जारी है उससे इलाके के मकानों पर खतरा उत्पन्न होने लगा है ।।मटिहानी प्रखंड के रामदीरी इलाके।में।जहा लाखो लोगो के आवागमन का एक मात्र अप्रोच पथ और इलाके का लाइफ सड़क के।महत्वपूर्ण हिस्से को गंग ने ध्वस्त कर दिया है । जिससे तकरिवान 50 हजार की आवादी जगह जगह फॅसे हुए है ।ऐसे लोग न तो इस पार आ पा रहे है।ना ही इधर के लोग उस पार जा पा रहे है । जिससे हजारों लोगों के बीच भयावह स्थिति उत्पन हो गई है । नाव रहने के बाबजूद गंगा की तेज उफान और रफ्तार के कारण नाव नही चल पा रही है । पानी के बढ़ने से पूरा इलाका जलमग्न हो चुका है जिससे हजारों बीघा की फसल नष्ट हो चुकी है , वही मबेसियो के चारे के भी समस्या उत्पन्न हो चुकी है । ऎसे में पीड़ित लोग मजबूर और लाचार महसूस कर रहे है ।।वही प्रशासन की व्यवस्था से भी लोग नागपुर दिख रहे हैं ।
बाइट- राजेन्द्र प्रसाद सिंह - बाढ़ पीड़ित
बाइट - सचिन कुमार - बाढ़ का पीड़ित


Conclusion:कुल मिलाकर बढ़ की इस विभीषिका से जहा आम जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। वही।लोगो के सामने जीवन और मरण का प्रश्न भी खड़ा हो गया है । ऐसे में यह देखना होगा कि प्रशासन इस चुनौती को कैसे पार घाट लगाती है या फिर लोगो को इस बिभिसिक।से खुद।ही निपटना पड़ेगा ।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.