बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय में फायरिंग (Firing In Begusarai) की घटना सामने आई है. यहां सरस्वती माता की प्रतिमा विसर्जन के दौरान दो पक्षों में मारपीट हो गयी. इस दौरान जमकर फायरिंग भी की गयी. जिसमें गोली लगने से 12 वर्षीय बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल बच्चे का इलाज अस्पताल में चल रहा है. घटना साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र की है.
यह भी पढ़ें: Patna News: विसर्जन जुलूस के दौरान फायरिंग, गोली लगने से एक छात्र की मौत
मारपीट और फायरिंग से मची अफरा-तफरी: घायल बच्चे की पहचान साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के मल्हीपुर गांव निवासी निरंजन कुमार के पुत्र नमन कुमार के रूप में हुई है. घायल बच्चे के चाचा रूपेश कुमार ने बताया कि सरस्वती पूजा का मूर्ति विसर्जन हो रहा था. उसी दौरान किसी बात को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़ गए. देखते-देखते मामला मारपीट तक पहुंच गया और गोलीबारी शुरू हो गयी. जिस कारण वहां अफरा-तफरी मच गयी. विसर्जन में शामिल लोग अपनी जान बचाकर इधर-उधर भागने लगे.
सामान लेने दुकान पर गया था घायल बच्चा: जिस जगह पर फायरिंग हो रही थी, वहां पास में ही दुकान पर नमन सामान लेने गया था. अंधाधुंध फायरिंग में एक गोली नमन को लग गयी. गोली लगते ही आरोपी और विसर्जन में शामिल लोग वहां से फरार हो गए. स्थानीय लोगों ने बच्चे के परिजनों को घटना की जानकारी दी. आनन-फानन में परिजन मौके पर पहुंचे और बच्चे को इलाज के लिए अस्पताल ले गए. जहां उसका इलाज चल रहा है. इसके बाद मामले की जानकारी पुलिस को दी गयी.
घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर साहेबपुर कमाल थाना पुलिस पहुंच गयी. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. फिलहाल पीड़ित परिवार ने शिकायत दर्ज नहीं करायी है. घायल बच्चे और उसके परिजनों से पूछताछ की गयी है.
"कुछ लोग मूर्ति विसर्जन के लिए जा रहे थे. उसी दौरान दुकान पर सामान लेने के लिए पहुंचा. तभी फायरिंग शुरू हो गयी और मुझे गोली लग गयी. किसी बात को लेकर विसर्जन में शामिल लोगों के बीच मारपीट हुई थी" -नमन कुमार, पीड़ित युवक