ETV Bharat / state

बेगूसराय: नगर निगम परिसर स्थित जेनरेटर रूम में लगी आग, काफी देर तक रहा अफरातफरी का माहौल - Begusarai

नगर निगम परिसर स्थित जेनरेटर रूम में भीषण आग लगने से काफी देर तक वहां पर अफरा-तफरी का महौल कायम हो गया. हालांकि मौके पर दमकल की दो गाड़ियां आग बुझाने के लिए पहुंची. दमकल कर्मियों के साथ सफाई कर्मी और अन्य कर्मचारी भी लगे रहे.

fire incident in generator room of Municipal Corporation premises in Begusarai
fire incident in generator room of Municipal Corporation premises in Begusarai
author img

By

Published : May 14, 2021, 10:36 PM IST

बेगूसराय: नगर निगम परिसर स्थित जेनरेटर रूम में भीषण आग लग गई. इस घटना के कारण काफी देर तक वहां अफरा-तफरी का माहौल बना रहा. हालांकि नगर निगम के मुख्य बिल्डिंग में आग की लपेटें नहीं पहुंची. इससे भारी नुकसान होने से बच गया.

ये भी पढ़ें- मोतिहारी: अगलगी की घटना में नौ घर जलकर राख, लाखों की संपत्ति स्वाहा

इस आग पर काबू पाने के लिए मौके पर दमकल की दो गाड़ियां पहुंची. आग बुझाने में दमकल कर्मियों के साथ बड़ी संख्या में नगर निगम के सफाई कर्मी और दूसरे कर्मचारी लगे.

fire incident in generator room of Municipal Corporation premises in Begusarai
बेगूसराय नगर निगम

ईदी छुट्टी के कारण ऑफिस था बंद
बताया जा रहा है कि दिन के एक बजे के करीब जेनरेटर रूम से आग की तेज लपटें निकलने लगी और आसमान में काले धुंए देखे गए. इसके बाद मौके पर लोग भागे-भागे पहुंचे. आज ईद की छुट्टी होने के कारण ऑफिस बंद था. फिर भी सूचना के बाद कई कर्मचारी और सफाई कर्मी मौके पर पहुंचे. इन लोगों ने आग से होने वाले नुकसान को कम करने के लिए मौके पर मौजूद कागजात और सामानों को हटाया.

'20 से 25 साल पहले के कागजात आंशिक रूप से जले'
इस मौके नगर निगम के उप नगर आयुक्त हेमंत कुमार ने बताया कि आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है. आग लगने की सूचना पर प्रधान सचिव मौके पर पहुंचे हैं. 20 से 25 साल पहले के कागजात आंशिक रूप से जले हैं. इसके अलावा कुछ अन्य सामान भी जले हैं.

बेगूसराय: नगर निगम परिसर स्थित जेनरेटर रूम में भीषण आग लग गई. इस घटना के कारण काफी देर तक वहां अफरा-तफरी का माहौल बना रहा. हालांकि नगर निगम के मुख्य बिल्डिंग में आग की लपेटें नहीं पहुंची. इससे भारी नुकसान होने से बच गया.

ये भी पढ़ें- मोतिहारी: अगलगी की घटना में नौ घर जलकर राख, लाखों की संपत्ति स्वाहा

इस आग पर काबू पाने के लिए मौके पर दमकल की दो गाड़ियां पहुंची. आग बुझाने में दमकल कर्मियों के साथ बड़ी संख्या में नगर निगम के सफाई कर्मी और दूसरे कर्मचारी लगे.

fire incident in generator room of Municipal Corporation premises in Begusarai
बेगूसराय नगर निगम

ईदी छुट्टी के कारण ऑफिस था बंद
बताया जा रहा है कि दिन के एक बजे के करीब जेनरेटर रूम से आग की तेज लपटें निकलने लगी और आसमान में काले धुंए देखे गए. इसके बाद मौके पर लोग भागे-भागे पहुंचे. आज ईद की छुट्टी होने के कारण ऑफिस बंद था. फिर भी सूचना के बाद कई कर्मचारी और सफाई कर्मी मौके पर पहुंचे. इन लोगों ने आग से होने वाले नुकसान को कम करने के लिए मौके पर मौजूद कागजात और सामानों को हटाया.

'20 से 25 साल पहले के कागजात आंशिक रूप से जले'
इस मौके नगर निगम के उप नगर आयुक्त हेमंत कुमार ने बताया कि आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है. आग लगने की सूचना पर प्रधान सचिव मौके पर पहुंचे हैं. 20 से 25 साल पहले के कागजात आंशिक रूप से जले हैं. इसके अलावा कुछ अन्य सामान भी जले हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.