बेगूसराय: जिले में इन दिनों आग के तांडव की कई खबरे सुनने में आ रही हैं. ताजा मामला बेगूसराय के बलिया थाना क्षेत्र के बभवन टोली गांव का है. जहां अचानक लगी आग से लाखों रुपयों का नुकसान हुआ है. इस अगलगी में किसानों के घर में रखा अनाज समेत कपड़े, तमाम जेवरात सहित कई समान जलकर राख हो गए. हालांकि किसी जान का नुकसान नहीं हुआ है.
पूरा घटनाक्रम
स्थानीय लोगों की मानें तो आग चूल्हे के कारण लगी. दरअसल, चूल्हा जल रहा था. हवा की तेज रफ्तार के कारण देखते ही देखते आग चंद मिनटों में ही भयावह रुप में आ गई.
जिसके बाद आसपास की तमाम झोपड़ियां भी इसकी चपेट में आ गई. कुछ मिनटों में ही आग ने इतना विकराल रुप ले लिया कि ग्रामीण घबरा गए. उन्होंने आनन- फानन में दमकल की टीम को खबर दी.
दमकल कर्मियों ने पाया काबू
सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम शीघ्र घटना स्थल पर पहुंची. दो दमकल की गाड़ियां जब तक आग बुझा पाती तब तक आग की चपेट में लाखों की फसल आ चुकी थी. काफी मशक्कत के बाद उन्होंने आग पर काबू पाया गया. घटना से इलाके में मातम पसरा हुआ है.