ETV Bharat / state

सिपाही की ड्यूटी.. गोद में बच्चा फिर भी BPSC क्रेक कर बनी DSP... सफलता पर एसपी ने दी बधाई

बेगूसराय में कार्यरत एक महिला सिपाही ने घर और नौकरी दोनों जगह की जिम्मेदारी निभाते हुए बीपीएससी की परीक्षा में सफलता पाई. अब वह डीएसपी के पद पर योगदान देंगी.

बेगूसराय में एक महिला सिपाही बनी डीएसपी
बेगूसराय में एक महिला सिपाही बनी डीएसपी
author img

By

Published : Aug 25, 2022, 9:57 AM IST

बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय में कार्यरत एक महिला सिपाही ने सफलता की नई इबारत गढ़ी है. घर और नौकरी दोनों जगह की जिम्मेदारी निभाते हुए उन्होंने कड़ी मेहनत और लगन के बदौलत बीपीएससी की परीक्षा में सफलता (success in bpsc exam) पाई. अब वह डीएसपी बन चुकी हैं. सिपाही से डीएसपी बनी बबली को राजगीर प्रशिक्षण केंद्र (Rajgir Training Center) के लिए विरमित करने के पूर्व बेगूसराय एसपी योगेंद्र कुमार ने सम्मानित किया.

ये भी पढ़ेंः बीपीएससी की परीक्षा में औरंगाबाद के साकेत कुमार ने मारी बाजी

एसपी ने किया सम्मानित: बेगूसराय में कार्यरत महिला सिपाही बबली कुमारी को बेगूसराय एसपी योगेंद्र कुमार (Begusarai SP Yogendra Kumar) ने राजगीर प्रशिक्षण केंद्र के लिए विरमित करने के पूर्व सम्मानित किया. वह अपने कठिन लग्न और मेहनत से डीएसपी बन गई है. बुधवार की शाम पुलिस अधीक्षक कार्यालय प्रकोष्ठ में उन्हें सम्मानित किया गया. बोध गया के भागलपुर निवासी रोहित कुमार की पत्नी बबली ने 2015 में खगड़िया में बतौर कांस्टेबल सेवा की शुरुआत की थी. वर्तमान में वह पुलिस लाइन बेगूसराय में पदस्थापित हैं.

तीसरे प्रयास में मिली सफलताः मौके पर नवचयनित डीएसपी बबली ने बताया कि घर की बड़ी बेटी के दायित्व के निर्वहन के लिए उन्होंने सरकारी नौकरी का प्रयास किया और 2015 में कांस्टेबल पद पर चयनित हुई थी. घर की आर्थिक परेशानियों के कारण उन्होंने अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए प्रयास जार रखा और यह सफलता उन्हें तीसरे प्रयास में मिली है. बबली कुमारी सिपाही की ड्यूटी करते हुए समय निकालकर लग्न से मेहनत की जिसका परिणाम आज हुआ कि उनका चयन डीएसपी के पद पर हुई है.

''बेगूसराय पुलिस के लिए आज बहुत ही गर्व का दिन है. जिला पुलिस बल की एक महिला सिपाही ने बीपीएससी क्वालीफाई किया था. उनका चयन डीएसपी के लिए हुआ है. बहुत ही जल्द वह यहां से विरमित होकर राजगीर ट्रेनिंग सेंटर जा रही हैं ''- योगेंद्र कुमार, एसपी बेगूसराय

एसपी कार्यायल में बंटी मिठाईः एसपी कार्यायल में एसपी योगेंद्र कुमार, मुख्यालय डीएसपी निशीत प्रिया, सदर डीएसपी अमित कुमार ने बारी-बारी से मिठाई खिलाकर बधाई दी. बबली के सात माह के बच्चे, उनके पिता व पति को भी बधाई दी गई. मौके पर एसपी कार्यालय में मिठाइयां भी बांटी गई. एसपी योगेंद्र कुमार ने कहा कि जिला बल की होनहार सिपाही ने ड्यूटी के बाद समय निकाल कर न सिर्फ अपना सपना साकार किया है बल्कि उन्होंने सहकर्मियों के लिए प्रेरणास्रोत बनी है.

''घर की बड़ी बेटी के दायित्व के निर्वहन के लिए उन्होंने सरकारी नौकरी का प्रयास किया और 2015 में कांस्टेबल पद पर चयनित हुई थी. घर की आर्थिक परेशानियों के कारण उन्होंने अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए प्रयास जार रखा और यह सफलता उन्हें तीसरे प्रयास में मिली है '' - बबली कुमारी, डीएसपी में चयनित सिपाही

ये भी पढ़ेंः भागलपुर: परबत्ता थानाध्यक्ष की पुत्री ने बीपीएससी परीक्षा में मारी बाजी

बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय में कार्यरत एक महिला सिपाही ने सफलता की नई इबारत गढ़ी है. घर और नौकरी दोनों जगह की जिम्मेदारी निभाते हुए उन्होंने कड़ी मेहनत और लगन के बदौलत बीपीएससी की परीक्षा में सफलता (success in bpsc exam) पाई. अब वह डीएसपी बन चुकी हैं. सिपाही से डीएसपी बनी बबली को राजगीर प्रशिक्षण केंद्र (Rajgir Training Center) के लिए विरमित करने के पूर्व बेगूसराय एसपी योगेंद्र कुमार ने सम्मानित किया.

ये भी पढ़ेंः बीपीएससी की परीक्षा में औरंगाबाद के साकेत कुमार ने मारी बाजी

एसपी ने किया सम्मानित: बेगूसराय में कार्यरत महिला सिपाही बबली कुमारी को बेगूसराय एसपी योगेंद्र कुमार (Begusarai SP Yogendra Kumar) ने राजगीर प्रशिक्षण केंद्र के लिए विरमित करने के पूर्व सम्मानित किया. वह अपने कठिन लग्न और मेहनत से डीएसपी बन गई है. बुधवार की शाम पुलिस अधीक्षक कार्यालय प्रकोष्ठ में उन्हें सम्मानित किया गया. बोध गया के भागलपुर निवासी रोहित कुमार की पत्नी बबली ने 2015 में खगड़िया में बतौर कांस्टेबल सेवा की शुरुआत की थी. वर्तमान में वह पुलिस लाइन बेगूसराय में पदस्थापित हैं.

तीसरे प्रयास में मिली सफलताः मौके पर नवचयनित डीएसपी बबली ने बताया कि घर की बड़ी बेटी के दायित्व के निर्वहन के लिए उन्होंने सरकारी नौकरी का प्रयास किया और 2015 में कांस्टेबल पद पर चयनित हुई थी. घर की आर्थिक परेशानियों के कारण उन्होंने अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए प्रयास जार रखा और यह सफलता उन्हें तीसरे प्रयास में मिली है. बबली कुमारी सिपाही की ड्यूटी करते हुए समय निकालकर लग्न से मेहनत की जिसका परिणाम आज हुआ कि उनका चयन डीएसपी के पद पर हुई है.

''बेगूसराय पुलिस के लिए आज बहुत ही गर्व का दिन है. जिला पुलिस बल की एक महिला सिपाही ने बीपीएससी क्वालीफाई किया था. उनका चयन डीएसपी के लिए हुआ है. बहुत ही जल्द वह यहां से विरमित होकर राजगीर ट्रेनिंग सेंटर जा रही हैं ''- योगेंद्र कुमार, एसपी बेगूसराय

एसपी कार्यायल में बंटी मिठाईः एसपी कार्यायल में एसपी योगेंद्र कुमार, मुख्यालय डीएसपी निशीत प्रिया, सदर डीएसपी अमित कुमार ने बारी-बारी से मिठाई खिलाकर बधाई दी. बबली के सात माह के बच्चे, उनके पिता व पति को भी बधाई दी गई. मौके पर एसपी कार्यालय में मिठाइयां भी बांटी गई. एसपी योगेंद्र कुमार ने कहा कि जिला बल की होनहार सिपाही ने ड्यूटी के बाद समय निकाल कर न सिर्फ अपना सपना साकार किया है बल्कि उन्होंने सहकर्मियों के लिए प्रेरणास्रोत बनी है.

''घर की बड़ी बेटी के दायित्व के निर्वहन के लिए उन्होंने सरकारी नौकरी का प्रयास किया और 2015 में कांस्टेबल पद पर चयनित हुई थी. घर की आर्थिक परेशानियों के कारण उन्होंने अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए प्रयास जार रखा और यह सफलता उन्हें तीसरे प्रयास में मिली है '' - बबली कुमारी, डीएसपी में चयनित सिपाही

ये भी पढ़ेंः भागलपुर: परबत्ता थानाध्यक्ष की पुत्री ने बीपीएससी परीक्षा में मारी बाजी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.