बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय में एक पिता पर अपनी ही सगी बेटी के साथ हैवानियत करने का आरोप (Father Accused Of Misdeed In Begusarai) लगा है. पीड़िता और उसकी मां ने महिला थाने पहुंचकर मामले की शिकायत की है. शिकायत अनुसार आरोपी ने दो महीने पहले इस करतूत को अंजाम दिया है. जब भी पीड़िता और उसकी मां विरोध करती तो आरोपी उनके साथ मारपीट करता था. घटना मटिहानी थाना क्षेत्र के एक गांव की है.
यह भी पढ़ें: कैमूर में रिश्ता शर्मसार, नशेड़ी पिता ने 2 बेटियों को बनाया हवस का शिकार
आरोपी पिता ने की दो शादियां: जानकारी के अनुसार आरोपी ने दो शादियां की हैं. पहली पत्नी को मारपीट कर घर से निकाल दिया. लेकिन अपने पुत्र तथा पुत्री को साथ रख लिया. लेकिन दो महीने पहले पिता की नीयत खराब हो गई. उसने अपनी ही बेटी के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. इसके बाद पीड़ित और उसकी मां मामले की शिकायत करने मटिहानी थाने पहुंची. जहां पुलिस ने मामले को टाल-मटोल कर दिया. जिस कारण अब तक इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं हुई है.
"मामला संज्ञान में आने के बाद महिला थाने को पूरे मामले की जांच करने का निर्देश दिया गया है. जांच के बाद जो भी दोषी पाए जाएंगे, उन पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल मामले की जांच चल रही है" -योगेंद्र कुमार, एसपी, बेगूसराय
एसपी के निर्देश पर जांच शुरू: जिसके बाद पीड़िता और उसकी मां एसपी कार्यालय न्याय की गुहार लगाने पहुंच गयी. एसपी योगेन्द्र कुमार (SP Yogendra Kumar) की माने तो महिला थाने को जांच के आदेश दे दिए गए हैं. बता दें यह मामला दो महीने पुराना है. काफी दिनों से पीड़िता और उसकी मां न्याय के लिए भटक रही थी. ना तो शिकायत मिलने पर पुलिस ने मेडिकल कराया और ना ही मामले की जांच की. दो महीने बाद मामले की जांच शुरू की गयी है.