ETV Bharat / state

बेगूसराय: गंगा के बढ़ते जलस्तर से किसान चिंतित, मुख्यालय से टूटा संपर्क  - बेगूसराय में खेत में घुसा गंगा का पानी

बेगूसराय में गंगा में बढ़ते जलस्तर से किसान परेशान हैं. हजारों एकड़ खेत में गंगा नदी का पानी प्रवेश कर चुका है. जिसकी वजह से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

begusarai
बेगूसराय में गंगा में बढ़ा जलस्तर
author img

By

Published : Jul 15, 2020, 5:17 PM IST

बेगूसराय: बलिया अनुमंडल क्षेत्र के दो प्रखंड में गंगा में बढ़ते जलस्तर और रौद्र रूप का कहर अब दिखने लगा है. पानी उफान पर है. गंगा की तेज लहरें अब खेतों की ओर रुख करने लगी है. पानी का रुख खेतों की ओर होने से किसान चिंतित हैं. किसानों की धड़कनें बढ़ रही है.


मुख्यालय से टूटा संपर्क
गंगा के बढ़ते जलस्तर से साहेपुर कमाल प्रखंड के सलेमाबाद और जमीन डिग्री का पूर्णता संपर्क मुख्यालय से टूट गया है. लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं हजारों एकड़ लहलहाते फसल के अंदर गंगा नदी का पानी प्रवेश कर चुका है.

begusarai
कई गांव में घुसा पानी

तबाही के कगार पर दर्जनों गांव
बलिया प्रखंड क्षेत्र के लगभग दर्जनों गांव गंगा नदी के तट पर बसे हुए हैं. जो इन दिनों गंगा की रौद्र रूप से तबाही के कगार पर हैं. किसानों के फसल भी डूबने लगे हैं. जहां एक तरफ देश में कोरोना का संकट मंडरा रहा है. वहीं गंगा के रौद्र रूप को देखकर लोग डरे-सहमे हुए हैं. प्रशासन भी इससे चिंतित है.

सतर्क रहने का निर्देश
इस मामले में बलिया एसडीएम डॉ. उत्तम कुमार ने बताया कि गंगा के बढ़ते जलस्तर को लेकर प्रशासन पूरी तरह अलर्ट है. बांधों की निगरानी बढ़ा दी गई है. नाव की भी व्यवस्था की गई है. वहीं ग्रामीणों को भी सतर्क रहने का निर्देश दिया गया है.

गंगा के बढ़ते जलस्तर को देखते हुए मिट्टी के कच्चे बांध जहां-जहां क्षतिग्रस्त हुए हैं, उसकी रिपेयरिंग भी की जा रही है. इसको लेकर निगरानी टीम का भी गठन किया गया है. जो बांध का निरीक्षण करते रहेंगे.

बेगूसराय: बलिया अनुमंडल क्षेत्र के दो प्रखंड में गंगा में बढ़ते जलस्तर और रौद्र रूप का कहर अब दिखने लगा है. पानी उफान पर है. गंगा की तेज लहरें अब खेतों की ओर रुख करने लगी है. पानी का रुख खेतों की ओर होने से किसान चिंतित हैं. किसानों की धड़कनें बढ़ रही है.


मुख्यालय से टूटा संपर्क
गंगा के बढ़ते जलस्तर से साहेपुर कमाल प्रखंड के सलेमाबाद और जमीन डिग्री का पूर्णता संपर्क मुख्यालय से टूट गया है. लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं हजारों एकड़ लहलहाते फसल के अंदर गंगा नदी का पानी प्रवेश कर चुका है.

begusarai
कई गांव में घुसा पानी

तबाही के कगार पर दर्जनों गांव
बलिया प्रखंड क्षेत्र के लगभग दर्जनों गांव गंगा नदी के तट पर बसे हुए हैं. जो इन दिनों गंगा की रौद्र रूप से तबाही के कगार पर हैं. किसानों के फसल भी डूबने लगे हैं. जहां एक तरफ देश में कोरोना का संकट मंडरा रहा है. वहीं गंगा के रौद्र रूप को देखकर लोग डरे-सहमे हुए हैं. प्रशासन भी इससे चिंतित है.

सतर्क रहने का निर्देश
इस मामले में बलिया एसडीएम डॉ. उत्तम कुमार ने बताया कि गंगा के बढ़ते जलस्तर को लेकर प्रशासन पूरी तरह अलर्ट है. बांधों की निगरानी बढ़ा दी गई है. नाव की भी व्यवस्था की गई है. वहीं ग्रामीणों को भी सतर्क रहने का निर्देश दिया गया है.

गंगा के बढ़ते जलस्तर को देखते हुए मिट्टी के कच्चे बांध जहां-जहां क्षतिग्रस्त हुए हैं, उसकी रिपेयरिंग भी की जा रही है. इसको लेकर निगरानी टीम का भी गठन किया गया है. जो बांध का निरीक्षण करते रहेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.