बेगूसराय: जिले के किसान अपनी मांगों को लेकर आमरण अनशन पर बैठ गए हैं. किसानों का अनशन लगातार दो दिनों से जारी है. अबतक कोई भी प्रशासनिक पदाधिकारी अनशन स्थल पर नहीं आया है. इससे किसानों का गुस्सा और भी बढ़ गया है.
किसान कर रहें हैं आमरण अनशन
दरअसल, जिले के बछवारा प्रखंड के किसान फसल क्षतिपूर्ति की राशि की मांग को लेकर अनशन पर बैठे हैं. उनकी मांग है कि प्रखंड को सूखाग्रस्त और बाढ़ ग्रस्त घोषित किया जाए. किसानों का आरोप है कि पहले किसानों को डीजल अनुदान की राशि दी जाती थी और उन्हें फसल क्षतिपूर्ति का लाभ भी मिलता था. लेकिन प्रशासनिक लापरवाही की वजह से अब किसानों के साथ दोहरा व्यवहार किया जा रहा है.
प्रशासन से नाराज हैं किसान
आपको बता दें कि सरकार ने यह सूचना जारी किया है कि जिस पंचायत में किसान का घर होगा, वहीं के खेतों का विवरण क्षतिपूर्ति राशि के लिए दी जाएगी. तभी उनकी मांगों को माना जाएगा वरना उनको राशि नहीं मिलेगी. इसी को लेकर किसान अनशन कर रहे हैं. किसानों ने कहा कि किसानों के फसल की क्षतिपूर्ति के लिए राशि दी जाएगी तो घर से सरकार को क्या मतलब है. वहीं किसानों ने मांग पूरी ना होने पर प्रशासन को आत्मदाह करने की चेतावनी भी दी है.