बेगूसराय: कोरजाना गांव के भुसारी कोल्ड स्टोरेज में आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत किसान संगोष्ठी का आयोजन किया गया. मौके पर बेगूसराय सांसद गिरिराज सिंह ने कहा कि सरकार प्रगतिशील उत्पादक किसानों को सभी जरूरी सुविधायें देने को कृतसंकल्पित है. बता दें कि कार्यक्रम में मुख्य अथिति के रूप में सांसद सह केंद्रीय पशुपालन मंत्री गिरिराज सिंह को आमंत्रित किया गया.
इसे भी पढ़ें: मैट्रिक की सोशल साइंस की परीक्षा रद्द, आठ मार्च को होगी परीक्षा
देश के कृषि बजट में हुई बढ़ोतरी
किसानों को संबोधित करते हुए सांसद सह पशुपालन मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि- 'देश के किसानों के जोत की जमीन प्रति व्यक्ति कम हुई है. इसके बावजूद भी देश अनाज का निर्यात कर रहा है. हमनें काफी तरक्की की है. हाल के दिनों में देश के कृषि बजट में काफी बढ़ोतरी हुई है और इसका लाभ किसानों को मिला है.' -गिरिराज सिंह, सांसद
ये भी पढ़ें: मुजफ्फरपुर: 24 घंटे में 4 की जहरीली शराब पीने से मौत की आशंका, जांच में जुटी पुलिस
30 किसानों को किया गया सम्मानित
संगोष्ठी के दौरान कोल्ड स्टोरेज में आलू प्रतियोगिता कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया. इस दौरान कोल्ड स्टोरेज के माध्यम से क्षेत्र के 30 प्रगतिशील किसानों को सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में पूर्व विधायक श्रीकृष्ण सिंह, मेयर उपेन्द्र प्रसाद सिंह ने भी अपनी बात रखी.